ETV Bharat / state

मौत के हाईवे! 3 साल में लील गए 101 लोगों की जान, यहां के ब्लैक स्पॉट मृत्यु द्वार के समान - BARWANI BLACK SPOT DEATHS

बड़वानी से गुजरने वाले हाईवे के 18 ब्लैक स्पॉट लगातार ले रहे लोगों की जान, ट्रैफिक पुलिस ने किया चिन्हित.

BARWANI BLACK SPOT DEATHS
बड़वानी जिले के वो 18 ब्लैक स्पॉट जो लगातार ले रहे लोगों की जान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:38 AM IST

बड़वानी : जिले से तीन बड़े राजमार्ग गुजर रहे हैं, जिनके 18 ब्लैक स्पॉट तीन साल में 101 लोगों की जान ले चुके हैं. ये ब्लैक स्पॉट बड़वानी से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राज मार्ग, खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग और खेतिया-सेंधवा राजमार्ग में मौजूद हैं. यहां तीन साल में लगातार हुई दर्घटनाओं और उनमें 100 से अधिक लोगों की मृत्यु की वजह से इन ब्लैक स्पॉट्स को मृत्यु का द्वार कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी.

badwani highway accidents
बड़वानी यातायात पुलिस ने किए हैं ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित (Etv Bharat)

लगातार बढ़ रहा एक्सीडेंट और मौत का ग्राफ

बड़वानी यातायात पुलिस ने हाल ही में जिले में करीब 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं. ये ब्लैक स्पॉट सबसे ज्यादा खतरनाक हैं जो लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. हाईवे पर ऐसे स्पॉट्स पर गाड़ी चलाते वक्त जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित होती है. बता दें कि हर माह यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है, जिसमें ब्लैक स्पॉट पर जरुरी सुधार के साथ सुरक्षार इंजाम करने के निर्देश दिए जाते हैं. दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में यातायात पुलिस द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद भी हादसों में मरने वालों की संख्या और सडक़ दुर्घटनाएं कमी होती नजर नहीं आ रही हैं.

2021 से लेकर 2023 तक 101 मौतें

स्थान (ब्लैक स्पॉट)दुर्घटनामृत्यु
ठीकरी बायपास107
सेगवाल फाटा95
कुंडिया फाटा56
बरुफाटक बायपास85
अगलगांव से एबी रोड119
आशीर्वाद होटल कटपॉइंट66
राजहंस होटल कटपॉइंट137
गवाघाटी104
आरटीओ बैरियर136
एबी रोड टोल के आगे88
गवाड़ी से एचपी पंप78
एबी रोड ग्राम जामनिया53
बिजासनघाट65
भीलट मंदिर से मंडवाड़ा75
बड़वानी अंजड़ रोड साईं मंदिर62
भीमा स्मारक के भैरव मंदिर96
भमराटा फलिया से ट्रांसपोर्ट कं.54
सेंधवा टावर से अंजराड़ा74
सोर्स : यातायात विभाग

पुलिस कर रही प्रयास, नहीं थम रहे हादसे

यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया, '' दुर्घटनाएं रोकने के लिए हमने ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं. इन स्थानों पर गति अवरोधक बनाए गए हैं. साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए हम लोगों को समझाईश देकर चालानी कार्रवाई भी कर रहे हैं. पुलिस लगातार इन ब्लैक स्पॉट्स के साथ-साथ वाहन सावधानी से चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है. वहीं नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जाती रही है.'' गौरतलब है कि पिछले 3 साल में पुलिस ने वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की वसूली की है. इसके बाद भी लोग नियमों का पालन न करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं.

badwani accident and death cases
कई स्थानों पर एक्सीडेंट और मौत सबसे ज्यादा (Etv Bharat)

बड़वानी : जिले से तीन बड़े राजमार्ग गुजर रहे हैं, जिनके 18 ब्लैक स्पॉट तीन साल में 101 लोगों की जान ले चुके हैं. ये ब्लैक स्पॉट बड़वानी से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राज मार्ग, खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग और खेतिया-सेंधवा राजमार्ग में मौजूद हैं. यहां तीन साल में लगातार हुई दर्घटनाओं और उनमें 100 से अधिक लोगों की मृत्यु की वजह से इन ब्लैक स्पॉट्स को मृत्यु का द्वार कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी.

badwani highway accidents
बड़वानी यातायात पुलिस ने किए हैं ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित (Etv Bharat)

लगातार बढ़ रहा एक्सीडेंट और मौत का ग्राफ

बड़वानी यातायात पुलिस ने हाल ही में जिले में करीब 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं. ये ब्लैक स्पॉट सबसे ज्यादा खतरनाक हैं जो लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. हाईवे पर ऐसे स्पॉट्स पर गाड़ी चलाते वक्त जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित होती है. बता दें कि हर माह यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है, जिसमें ब्लैक स्पॉट पर जरुरी सुधार के साथ सुरक्षार इंजाम करने के निर्देश दिए जाते हैं. दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में यातायात पुलिस द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद भी हादसों में मरने वालों की संख्या और सडक़ दुर्घटनाएं कमी होती नजर नहीं आ रही हैं.

2021 से लेकर 2023 तक 101 मौतें

स्थान (ब्लैक स्पॉट)दुर्घटनामृत्यु
ठीकरी बायपास107
सेगवाल फाटा95
कुंडिया फाटा56
बरुफाटक बायपास85
अगलगांव से एबी रोड119
आशीर्वाद होटल कटपॉइंट66
राजहंस होटल कटपॉइंट137
गवाघाटी104
आरटीओ बैरियर136
एबी रोड टोल के आगे88
गवाड़ी से एचपी पंप78
एबी रोड ग्राम जामनिया53
बिजासनघाट65
भीलट मंदिर से मंडवाड़ा75
बड़वानी अंजड़ रोड साईं मंदिर62
भीमा स्मारक के भैरव मंदिर96
भमराटा फलिया से ट्रांसपोर्ट कं.54
सेंधवा टावर से अंजराड़ा74
सोर्स : यातायात विभाग

पुलिस कर रही प्रयास, नहीं थम रहे हादसे

यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया, '' दुर्घटनाएं रोकने के लिए हमने ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं. इन स्थानों पर गति अवरोधक बनाए गए हैं. साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए हम लोगों को समझाईश देकर चालानी कार्रवाई भी कर रहे हैं. पुलिस लगातार इन ब्लैक स्पॉट्स के साथ-साथ वाहन सावधानी से चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है. वहीं नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जाती रही है.'' गौरतलब है कि पिछले 3 साल में पुलिस ने वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की वसूली की है. इसके बाद भी लोग नियमों का पालन न करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं.

badwani accident and death cases
कई स्थानों पर एक्सीडेंट और मौत सबसे ज्यादा (Etv Bharat)
Last Updated : Nov 29, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.