ETV Bharat / state

नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल पर बोलीं विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, भ्रष्टाचार की लांघी सीमा - MLA DR PRIYANKA CHAUDHARY

नगर परिषद के सीमा विस्तार और वार्डों के पुनर्गठन को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की.

MLA  Dr Priyanka Chaudhary
विधायक डॉ प्रियंका चौधरी (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 10:42 PM IST

बाड़मेर: नगर परिषद की सीमा विस्तार को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने बुधवार को परिषद के प्रशासन अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ बैठक कर चर्चा की. बाद में विधायक ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इसकी जांच करवाएंगे.

विधायक डॉ प्रियंका चौधरी (Video ETV Bharat Barmer)

बता दें कि सरकार की ओर से नगरीय निकाय क्षेत्र में सीमा विस्तार किया जाना है. बाड़मेर नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन और सीमा विस्तार के लिए भी कवायद तेज हो गई है. बुधवार को विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद के प्रशासक राजेंद्र सिंह चांदावत से मुलाकात कर सीमा विस्तार को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें: 49 निकायों में लगाए गए प्रशासक, वन स्टेट वन इलेक्शन की सुनाई दी आहट

कांग्रेस बोर्ड ने भ्रष्टाचार की लांघी सीमा: नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के 5 साल के कार्यकाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बोर्ड में नगर परिषद ने भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी. खुद कांग्रेस के पार्षद कह रहे हैं कि 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि जो पैसा बाड़मेर के विकास में खर्च हो सकता था. वह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि हालात इतनी खराब है कि कोई अच्छा अधिकारी बाड़मेर नगर परिषद में आना पसंद नहीं करता. विधायक ने कहा कि जब कभी जांच की बात आई तो फाइलें गायब कर दी गई या तो जला दी गई. उन्होंने कहा कि जांच करें तो भी कैसे?, सूचना मांगने पर जवाब मिलता है कि फाइल नहीं है. नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच होगी.

वार्डों का होगा पुनर्गठन: पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक डॉ चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से नगर परिषद सीमा विस्तार को लेकर सूचनाएं मांगी गई है, इसलिए प्रशासन के साथ आवश्यक चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पट्टे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सीमा विस्तार नहीं होने की वजह से वहां पर विकास नहीं हो पाया है.ऐसे में सीमा विस्तार होने पर आसपास की कॉलोनी में रहने वाली लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वाडों का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके लिए भी आवश्यक सूचनाएं सरकार को भेजी जाएगी.

बाड़मेर: नगर परिषद की सीमा विस्तार को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने बुधवार को परिषद के प्रशासन अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ बैठक कर चर्चा की. बाद में विधायक ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इसकी जांच करवाएंगे.

विधायक डॉ प्रियंका चौधरी (Video ETV Bharat Barmer)

बता दें कि सरकार की ओर से नगरीय निकाय क्षेत्र में सीमा विस्तार किया जाना है. बाड़मेर नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन और सीमा विस्तार के लिए भी कवायद तेज हो गई है. बुधवार को विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद के प्रशासक राजेंद्र सिंह चांदावत से मुलाकात कर सीमा विस्तार को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें: 49 निकायों में लगाए गए प्रशासक, वन स्टेट वन इलेक्शन की सुनाई दी आहट

कांग्रेस बोर्ड ने भ्रष्टाचार की लांघी सीमा: नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के 5 साल के कार्यकाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बोर्ड में नगर परिषद ने भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी. खुद कांग्रेस के पार्षद कह रहे हैं कि 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि जो पैसा बाड़मेर के विकास में खर्च हो सकता था. वह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि हालात इतनी खराब है कि कोई अच्छा अधिकारी बाड़मेर नगर परिषद में आना पसंद नहीं करता. विधायक ने कहा कि जब कभी जांच की बात आई तो फाइलें गायब कर दी गई या तो जला दी गई. उन्होंने कहा कि जांच करें तो भी कैसे?, सूचना मांगने पर जवाब मिलता है कि फाइल नहीं है. नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच होगी.

वार्डों का होगा पुनर्गठन: पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक डॉ चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से नगर परिषद सीमा विस्तार को लेकर सूचनाएं मांगी गई है, इसलिए प्रशासन के साथ आवश्यक चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पट्टे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सीमा विस्तार नहीं होने की वजह से वहां पर विकास नहीं हो पाया है.ऐसे में सीमा विस्तार होने पर आसपास की कॉलोनी में रहने वाली लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वाडों का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके लिए भी आवश्यक सूचनाएं सरकार को भेजी जाएगी.

Last Updated : Nov 27, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.