ETV Bharat / state

गोलगप्पे पर गुत्थमगुत्था: पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट, बांका के बीच बाजार में हाई वोल्टेज ड्रामा - HIGH VOLTAGE DRAMA - HIGH VOLTAGE DRAMA

BANKA HIGH VOLTAGE DRAMA: बांका के बीच बाजार में उस समय हंगामा मच गया जब गोलगप्पे को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट इतनी हद तक आगे बढ़ गयी कि पुलिस थाने तक भी पहुंच गयी, पढ़िये पूरी खबर,

गोलगप्पे को लेकर भिड़े पति-पत्नी
गोलगप्पे को लेकर भिड़े पति-पत्नी (CONCEPT IMAGE)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 10:49 PM IST

बांकाः बीच बाजार में काफी देर तक पति-पत्नी के बीच चले हाई वोल्टेज ड्रामे का कारण सामने आया तो लोग हैरान रह गये. हैरान होनेवाली बात भी थी क्योंकि पति-पत्नी के बीच जो भिड़ंत हुई थी वो गोलगप्पे को लेकर हुई थी. घटना बांका के जगतपुर मोहल्ले की है, जहां देर रात गोलगप्पे का विवाद थाने तक पहुंच गया.

गोलगप्पे के लिए भिड़ गये पति-पत्नी: बताया जाता है कि शाम को पति बाजार से गोलगप्पे लेकर घर आया और पहले अपनी मां को खाने के लिए दे दिया, जिससे उसकी पत्नी नाराज हो गयी. धीरे-धीरे वाद-विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

मायकेवालों की भी पिटाईः इस बीच पत्नी ने फोन कर अपने मायकेवालों को भी बुला लिया, जिसके बाद पति ने अपने भाई हिमांशु और अन्य परिवार वालों के साथ मिल कर लाठी-डंडों से पत्नी के मायकेवालों की भी पिटाई कर डाली. महिला का आरोप है कि " उसका पति और सास आए दिन उससे एसी आदि के लिए पैसे मांगते हैं. मना करने पर अक्सर मारपीट कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते रहते हैं."

पति ने आरोपों को बताया झूठाः हालांकि पति ने पत्नी के आरोपों को झूठा करार दिया. उसने कहा कि "उसकी पत्नी अपनी मां के कहने पर सास की सेवा नहीं करना चाहती है और संपत्ति में अलग बंटवारा करने के लिए दवाब बनाती है. ऐसा नहीं करने पर झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है."

थाने पहुंचा मामलाः इस बीच किसी ने 112 नंबर पर डायल कर इस मारपीट की खबर पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया और मामले को शांत कराया. पुलिसवाले भी ये जानकर हैरान रह गये कि विवाद की शुरुआत गोलगप्पे को लेकर हुई थी. प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से सुलह कराने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंःमोबाइल को लेकर पति से झगड़े के बाद महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मां-बेटी की मौत - Suicide In Muzaffarpur

बिहार में पति-पत्नी ने एक दूसरे की ले ली जान, जानें ऐसा क्या हुआ कि दांपत्य जीवन का हुआ दर्दनाक अंत - husband and wife killed each other

बांकाः बीच बाजार में काफी देर तक पति-पत्नी के बीच चले हाई वोल्टेज ड्रामे का कारण सामने आया तो लोग हैरान रह गये. हैरान होनेवाली बात भी थी क्योंकि पति-पत्नी के बीच जो भिड़ंत हुई थी वो गोलगप्पे को लेकर हुई थी. घटना बांका के जगतपुर मोहल्ले की है, जहां देर रात गोलगप्पे का विवाद थाने तक पहुंच गया.

गोलगप्पे के लिए भिड़ गये पति-पत्नी: बताया जाता है कि शाम को पति बाजार से गोलगप्पे लेकर घर आया और पहले अपनी मां को खाने के लिए दे दिया, जिससे उसकी पत्नी नाराज हो गयी. धीरे-धीरे वाद-विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

मायकेवालों की भी पिटाईः इस बीच पत्नी ने फोन कर अपने मायकेवालों को भी बुला लिया, जिसके बाद पति ने अपने भाई हिमांशु और अन्य परिवार वालों के साथ मिल कर लाठी-डंडों से पत्नी के मायकेवालों की भी पिटाई कर डाली. महिला का आरोप है कि " उसका पति और सास आए दिन उससे एसी आदि के लिए पैसे मांगते हैं. मना करने पर अक्सर मारपीट कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते रहते हैं."

पति ने आरोपों को बताया झूठाः हालांकि पति ने पत्नी के आरोपों को झूठा करार दिया. उसने कहा कि "उसकी पत्नी अपनी मां के कहने पर सास की सेवा नहीं करना चाहती है और संपत्ति में अलग बंटवारा करने के लिए दवाब बनाती है. ऐसा नहीं करने पर झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है."

थाने पहुंचा मामलाः इस बीच किसी ने 112 नंबर पर डायल कर इस मारपीट की खबर पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया और मामले को शांत कराया. पुलिसवाले भी ये जानकर हैरान रह गये कि विवाद की शुरुआत गोलगप्पे को लेकर हुई थी. प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से सुलह कराने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंःमोबाइल को लेकर पति से झगड़े के बाद महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मां-बेटी की मौत - Suicide In Muzaffarpur

बिहार में पति-पत्नी ने एक दूसरे की ले ली जान, जानें ऐसा क्या हुआ कि दांपत्य जीवन का हुआ दर्दनाक अंत - husband and wife killed each other

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.