बारां. जिले के नागरिक बैंक के सुरक्षा कर्मी को खुद की बंदूक से गोली लग गई. घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बैंक के स्टाफ और आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. गंभीर घायल होने के कारण यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
12 बोर की बंदूक से चली थी गोली : कोतवाली थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि अस्पताल रोड स्थित नागरिक बैंक के सुरक्षाकर्मी भंवर सिंह राजपूत अन्य बैंक कर्मी के साथ बैंक के 34 लाख रुपए लेकर मुख्य शाखा में जमा करने जा रहे थे. वह बैंक कर्मियों के पीछे चल रहे थे. इस दौरान 12 बोर की बंदूक उनके कंधे पर थी. वह उसे कुछ व्यवस्थित कर रहे थे, तभी अचानक से ट्रिगर दब गया. गोली चलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें : बंदूक के साथ बना रहा था 'रील' और चल गई गोली, युवक की मौत - Firing During Reel Shoot
गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया : गोली उनके जबड़े से होती हुई ऊपर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों और बैंक कर्मियों ने उन्हें बारां जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर किया गया है. वहीं, सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.