BANK HOLIDAY APRIL 2024। मार्च का महीना समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही अब नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत भी हो चुकी है. आज हम आपको अप्रैल महीने में होने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अप्रैल महीने में बैंकों की 14 दिन छुट्टी रहने के कारण आपके जरूरी काम रुक सकते हैं. जिस कारण आप परेशान भी हो सकते हैं.
अप्रैल में सिर्फ 16 दिन खुले रहेंगे बैंक
वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की सूची भी जारी कर दी है. इस महीने यानि अप्रैल माह में आपके कुछ बैंक से जुड़े काम हैं तो इस छुट्टियों की लिस्ट नोट कर लें. अप्रैल में सिर्फ 16 दिन ही काम होगा. इस महीने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुल 14 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. तो चलिए आपको अप्रैल महीने में होने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में बताते हैं.
1 अप्रैल को खुलेंगे बैंक ?
जब पुराना वित्त वर्ष समाप्त होता है, तो बैंकों को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए खाता बंद करना होता है. तो आज 1 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. फिर 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को रविवार पड़ता है और 8 अप्रैल को बैंक खुलेंगे. उसके अगले दिन यानि 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 10 अप्रैल को ईद के कारण कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे. इसके अगले दिन 11 अप्रैल को भी ईद के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. फिर 12 अप्रैल को बैंक खुलेंगे और उसके अगले दिन 13 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है फिर 14 अप्रैल को रविवार है उसके अगले दिन 15 अप्रैल को बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
17 अप्रैल को रामनवमी है जिसके कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे. 20 अप्रैल अगरतला में गरिया पूजा के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी. 21 अप्रैल को रविवार है इसके बाद 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और उसके अगले दिन 28 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: EPFO से फास्टैग KYC तक, आज से देश में लागू हुए ये 9 बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर आज 1 अप्रैल से फास्टैग, EPFO के बदल रहे नियम, आधार-पैन लिंक नहीं, तो देना होगा इतना जुर्माना |
ऑनलाइन सुविधाओं का उठाएं लाभ
अगर आप इतनी छुट्टियां देखकर परेशान हैं तो आप ये भी जान लें कि इन छुट्टियों के दौरान बैंक जरूर बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी. आप नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने काम निपटा सकते हैं. वहीं इन दिनों में एटीएम भी खुले रहेंगे. तो आप नकदी भी निकाल सकते हैं. साथ ही अगर किसी को रुपए ट्रांसफर करने हैं तो आप यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.