बालाघाट। बहेला के वारी गांव में एक परिवार के तीन भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि मौके पर ही दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. घटना के मातम घर पर शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
लकड़ी काटने गए थे खेत
बताया जा रहा है कि तीनो भाई सुबह घर से लकड़ी काटने के लिए निकले थे. जब घर से निकले तो मौसम साफ था लेकिन अचानक बेमौसम बारिश और कड़कती बिजली के बीच तीनों सगे भाई फंस गए. आकाशीय बिजली के चपेट आने से दो भाइयों का मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक भाई गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक शिवलाल (23) और निलेश (21) दोनों के पिता कासिबलाल पांचे हैं. पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: भोपाल AIG प्रतिभा त्रिपाठी की हार्ट अटैक से मौत, इंदौर से चेकअप कराकर लौटते वक्त बिगड़ी तबीयत |
होश में आने के बाद दिया सूचना
घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब तीनों भाई खेत में लकड़ी काटने गए थे. आकाशीय बिजली गिरने के बाद उसके कपड़े जल गए और तीसरा भाई संतोष भी बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया था. करीब आधे घंटे बाद संतोष को होश आया तो परिवार वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने तीनों भाईयों को तत्काल लांजी अस्पताल ले गए. डॉ. ने शिवलाल और निलेश को मृत घोषित कर दिया और संतोष का उपचार किया जा रहा है.