जमुईः बिहार के जमुई में छज्जा गिरने से मौत का मामला सामने आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं 7 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव की बतायी जा रही है. घटना के बाद आनन फानन में छज्जा हटाकर लोगों को निकाला गया. इसी दौरान एक की मौत हो गयी थी जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई.
परिजनों में मचा कोहरामः मृतकों की पहचान ऋषिडीह गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिंदर यादव और 52 वर्षीय जद्दु यादव के रूप में हुई है. घायलों की पहचान अशोक यादव, कौशल यादव, सोनू साव, दरमन यादव, ईश्वर यादव, चानो यादव और अधिक यादव के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज लीगंज और जमुई के निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
भरभराकर गिर गया छज्जाः दरअसल, घटना शनिवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. ऋषिडीह गांव में एक निजी कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम देखने के लिए दो लोग छज्जा पर बैठे थे. बांकी लोग इसी छज्जा के नीचे बैठे बुए थे. सभी लोग कार्यक्रम देख रहे थे इसी दौरान अचानक से छज्जा भरभराकर गिर गया. देखते ही देखते ऊपर बैठे दोनों लोग और छज्जा नीचे बैठे लोगों पर गिर गए.
दो लोगों की मौत से मातमः जिस समय छज्जा गिरा चीख पुकार मच गयी. कई लोग छज्जा के नीचे दब गए. आनन फानन में सभी लोगों को निकाला गया. इस दौरान एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बांकी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. दोनों लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गांव के लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
यह भी पढ़ेंः मातम में बदला कर्मा पूजा का उत्साह, फूल तोड़ने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत - Sisters Drown In Jamui