बालाघाट। बालाघाट जिला कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ गई है. कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा प्रत्याशी सम्राट सरस्वार का विरोध कर रहा है. कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर अंतर्कलह जारी है. बता दें कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 3 दिन बाद कांग्रेस पार्टी की चौथी सूची में बालाघाट सीट से सम्राट सिंह सरस्वार को प्रत्याशी घोषित किया. सरस्वार 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. नामांकन रैली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे.
नामांकन से पहले गुटबाजी और बढ़ी
नामांकन से पहले बालाघाट कांग्रेस में अंतर्कलह और ज्यादा बढ़ गई है. जिले के कुछ दिग्गज कांग्रेसी सम्राट को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहें है. सूत्रों की मानें तो जिले के कुछ कांग्रेसी विधायक व पूर्व विधायक सहित अन्य कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. खबर है कि धुरेड़ी के दिन दिल्ली के लिये प्रस्थान कर चुके कांग्रेसी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर बालाघाट की टिकट को बदलने का अनुरोध करेंगे. फिलहाल कांग्रेस अपनों से ही परेशान नजर आ रही है.
ALSO READ: मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस अभी भी दुविधा में, इन तीन नामों के बीच में उलझा हाईकमान रतलाम से लगातार आठवीं बार कांतिलाल भूरिया भरेंगे दम, पांच बार जीत की हासिल, दो चुनाव हारे |
टिकट बदला जाएगा तो भी अंतर्कलह नहीं थमेगी
अगर बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी चयन के बाद पुनः बदलाव किया जाता है तो भी गुटबाजी थमने के चांस कम ही हैं. इसके अलावा बदलाव नहीं किया जाता है तो भी अंतर्कलह से निपटना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. बालाघाट में फिलहाल दोनों ही परिस्थितियों में कांग्रेस की राह आसान नजर नहीं आ रही है. राजनीति के जानकारों की मानें तो कांग्रेस के हार की वजह भी गुटबाजी ही है.