ETV Bharat / state

आजादपुर फ्रूट मंडी ब्लाइंड रॉबरी केस सॉल्व, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भलस्‍वा डेयरी से क‍िया ग‍िरफ्तार - AZADPUR FRUIT MANDI ROBBERY CASE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 12:41 PM IST

AZADPUR FRUIT MANDI ROBBERY CASE : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आजादपुर मार्केट की फ्रूट मंडी में हुई लूटपाट के ब्लाइंड रॉबरी का मामला सुलझा लेने का दावा किया है. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भलस्वा डेरी से की गई है .

आजादपुर फ्रूट मंडी ब्लाइंड रॉबरी केस  में आरोपी गिरफ्तार
आजादपुर फ्रूट मंडी ब्लाइंड रॉबरी केस में आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज ने आजादपुर मार्केट की फ्रूट मंडी में हुई लूटपाट के ब्लाइंड रॉबरी केस को सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गणेश (19), स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेरी के रूप में की गई है.

क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार का बयान

क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक शिकायतकर्ता जैद के साथ 14/15 अगस्त की मध्य रात्रि को कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था. जो की आजादपुर में फ्रूट मंडी में बिरयानी की दुकान चलाता है. उससे कुछ लोगों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया. उसने जब इस लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया.वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन को लूट कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिंद्रा पार्क थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4)/309(6)/311/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

आरोपियों का सुराग लगाने को मैनुअल और टेक्निकल जानकारी जुटाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी/नॉर्दन रेंज II के नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसने आरोपियों का सुराग लगाने को मैनुअल और टेक्निकल जानकारी एकत्र की. एएसआई सुनील को एक खुफिया जानकारी मिली क‍ि वारदात को अंजाम देने वाला एक लड़का गणेश तंदूर वाली गली, श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेरी में अपने किसी परिचि‍त से मिलने के लिए आने वाला है. इस सूचना को पुख्‍ता करते हुए टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की. ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश (19) के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद अंडरपास में बदमाशों ने किराना व्यापारी से छीने 12 लाख रुपए, बाइक पर सवार थे बदमाश -

आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा है क‍ि उसने अपने साथियों उदय, शिवम, मोहित और पिंटू के साथ म‍िलकर आजादपुर, फ्रूट मंडी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात वाली रात को वह और उसके चार दोस्‍त श‍िकार की तलाश में मार्केट में घूम रहे थे. उन्होंने एक शख्स को अकेले आते हुए देखा तो उस पर प‍िस्‍टल तान दी और उससे लूटपाट की. मोबाइल नहीं देने पर उसको गोली मार दी थी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. आरोपी गणेश 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी का काम करता है. वह नशे का आदी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जांच कार्यवाही शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ATM कटर गैंग ने इन राज्‍यों में मचाया था आतंक, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से सरगना को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज ने आजादपुर मार्केट की फ्रूट मंडी में हुई लूटपाट के ब्लाइंड रॉबरी केस को सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गणेश (19), स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेरी के रूप में की गई है.

क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार का बयान

क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक शिकायतकर्ता जैद के साथ 14/15 अगस्त की मध्य रात्रि को कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था. जो की आजादपुर में फ्रूट मंडी में बिरयानी की दुकान चलाता है. उससे कुछ लोगों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया. उसने जब इस लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया.वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन को लूट कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिंद्रा पार्क थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4)/309(6)/311/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

आरोपियों का सुराग लगाने को मैनुअल और टेक्निकल जानकारी जुटाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी/नॉर्दन रेंज II के नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसने आरोपियों का सुराग लगाने को मैनुअल और टेक्निकल जानकारी एकत्र की. एएसआई सुनील को एक खुफिया जानकारी मिली क‍ि वारदात को अंजाम देने वाला एक लड़का गणेश तंदूर वाली गली, श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेरी में अपने किसी परिचि‍त से मिलने के लिए आने वाला है. इस सूचना को पुख्‍ता करते हुए टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की. ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश (19) के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद अंडरपास में बदमाशों ने किराना व्यापारी से छीने 12 लाख रुपए, बाइक पर सवार थे बदमाश -

आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा है क‍ि उसने अपने साथियों उदय, शिवम, मोहित और पिंटू के साथ म‍िलकर आजादपुर, फ्रूट मंडी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात वाली रात को वह और उसके चार दोस्‍त श‍िकार की तलाश में मार्केट में घूम रहे थे. उन्होंने एक शख्स को अकेले आते हुए देखा तो उस पर प‍िस्‍टल तान दी और उससे लूटपाट की. मोबाइल नहीं देने पर उसको गोली मार दी थी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. आरोपी गणेश 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी का काम करता है. वह नशे का आदी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जांच कार्यवाही शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ATM कटर गैंग ने इन राज्‍यों में मचाया था आतंक, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से सरगना को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.