औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में समाप्ति की कगार पर पहुंच चुके नक्सलियों ने एक बार फिर सक्रिय होने के सबूत दे दिए हैं. तभी तो 15 दिनों के दूसरी बार सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि इस बार भी तत्पर सुरक्षा बलों ने मदनपुर थाना इलाके के जंगलों से दो शक्तिशाैली आईईडी प्रेशर बम बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी.
पंचरुखिया के जंगल से बरामद किए गये बमः जिले में कार्यरत सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की बड़ी साजिश को हमले नाकाम कर डाला. सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचरूखिया के जंगल से दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किए. वहीं सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली मौके से भागने में सफल रहे. इसके बाद बरामद प्रेशर आइईडी को सीआरपीएफ के जवानों ने सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया.
एसडीपीओ और सहायक कमांडेट के नेतृत्व में कार्रवाईः सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर एसडीपीओ द्वितीय अमित कुमार और सीआरपीएफ के कोबरा-205 वाहिनी के सहायक कमांडेंट विनीत कुमार के नेतृत्व में की.
"जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में तीन-तीन किलोग्राम के दो प्रेशर आईईडी बरामद किए गये. जिसे यथा स्थान पर ही सफलता पूर्वक विनष्ट कर दिया गया. जंगल में नक्सलियों ने कई जगहों पर प्रेशर आईईडी लगा रखे हैं ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके"- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, द्वितीय
31 अगस्त को भी बरामद किए गये थे 3 प्रेशर आईईडीः बता दें कि 31 अगस्त को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की बड़ी साजिश की थी और उस दिन भी सीआरपीएफ और पुलिसबल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मदनपुर थाना के पचरूखिया और पनरारिया जंगल से 3 प्रेशर आईईडी बरामद किए गये थे.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 3 IED बरामद - naxalite in Aurangabad