पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 27 दिसंबर यानी कि शुक्रवार से बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही बिहार में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
बिहार में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि कई जिलों में देर रात और सुबह के समय मध्यम लेवल का कोहरा छाया रह सकता है. वहीं 27 दिसंबर को बारिश की संभावना जतायी गई है.
छाया रहेगा कोहरा: बुधवार को भी कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई थी. अगल 24 घंटे के दौरान पटना, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और बक्सर जिलों में देर रात और सुबह के समय मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/ewxDygciTX
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 25, 2024
27-29 दिसंबर के बीच यहां होगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक 27 से 29 दिसंबर के बीच बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय और जहानाबाद जैसे जिलों में बारिश की संभावना है.
शीतलहर से बचाव के उपाय
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 25, 2024
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205 टोल फ्री नंबर - 1070 @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/1NaISeY60X
तापमान में गिरावट: अगले 5 दिनों में उत्तर बिहार के जिलों में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना जतायी गई है. अनुमान के अनुसार तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह देते हुए कहा कि उचित कपड़े पहनें और घर से निकलते समय सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें
ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से पहनने लगेंगे स्वेटर, होगी बारिश
बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 8 जिलों के लिए बारिश-कोहरे का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का अपडेट