जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य का माइंस विभाग मेजर मिनरल्स की नीलामी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. राज्य में पहली बार एक साथ 79 मेजर मिनरल्स की नीलामी 21 फरवरी से शुरू हो रही है.
निदेशक माइंस भगवती कलाल ने बताया कि इनमें लाइमस्टोन के 68 ब्लॉकों की माइनिंग लीज की नीलामी होगी. वहीं, कंपोजिट लाइसेंस के लिए सिलिसियस अर्थ, फ्लोराईट, बेसमेटल और आयरन के 11 ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी. राज्य में इससे पहले अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 दिन का राज्यव्यापी संयुक्त अभियान चल चुका है. बता दें कि मेजर मिनरल्स में लाइमस्टोन, मेंगनीज, आयरन अयस्क , कॉपर, लीड-जिंक, सिलिसियस अर्थ, गारनेट, एमरल्ड, गोल्ड और लिथियम आते हैं.
लाइमस्टोन के सबसे ज्यादा ब्लॉकः खान सचिव आनंदी ने बताया कि मेजर मिनरल ब्लॉक्स की ई-नीलामी भारत सरकार के MSTC पोर्टल पर की जाएगी. इससे दुनिया के किसी भी कौने में बैठा हुआ शख्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ई-नीलामी में हिस्सा ले सके. इस नीलामी में नागौर जिले के 15 लाइमस्टोन ब्लॉकों की माइनिंग लीज के लिए 21 फरवरी से ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी, जो वेबसाइट पर 11 मार्च तक जारी रहेगी. इसी तरह से नागौर जिले के ही लाइमस्टोन के 51 ब्लॉकों और चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर के एक-एक लाइमस्टोन ब्लॉकों की ई-नीलामी 26 मार्च से 13 जून तक चलेगी. मेजर मिनरल्स के 11 ब्लॉकों के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 26 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेगी. इसमें जैसलमेर के 4 सिलिसियस अर्थ ब्लॉक, बाड़मेर के सिलिसियस अर्थ के ही 3 ब्लॉक की ई-नीलामी के साथ ही जालौर के फ्लोराइट के 1 ब्लॉक की ई नीलामी की जाएगी. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा के एक-एक बेसमेटल और जयपुर में आयरन अयस्क के एक ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी की जाएगी.
अब तक 16 मेजर मिनरल ब्लॉक्स नीलामः निदेशक माइंस भगवती कलाल के मुताबिक इस साल में 16 मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी कर चुके हैं. अब 79 ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई है. निदेशक कलाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट और भारत सरकार के पोर्टल पर मेजर मिनरल्स की ई-नीलामी का ब्यौरा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेजर मिनरल्स की नीलामी की पूरी व्यवस्था पारदर्शी होने के साथ ही कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ई-नीलामी में हिस्सा ले सकता है.