ETV Bharat / state

छपरा में शराब माफिया के हौसले बुलंद, छापा मारने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला

Liquor Seized In Chapra:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है.शराब माफिया एक तरफ तस्करी करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं तो दूसरी ओर छापा मारने जा रही पुलिस टीमों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी तरह का एक मामला छपरा से सामने आया है. जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 8:36 PM IST

छपरा: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें अधिकतर महिलाएं थी. घटना सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र की है. दरअसल, पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मदनपुर बिन टोला में सुरेश महतो पुत्र केचूल महतो के घर पर छापेमारी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

छपरा में पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेश महतो अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और 20 लीटर देसी शराब को जब्त किया. उसी क्रम में पुलिस टीम पर भारी संख्या में स्थानीय अपराधियों द्वारा गाली गलौज और हमला कर दिया. जिससे कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. इस संबंध में 30 नामजाद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

"सारण में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वालों को के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है."-डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

छह महिलाएं गिरफ्तार: घटना में शामिल 6 महिला अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार सभी महिलाएं मदनपुर बिंद टोली थाना अवतार नगर की रहने वाली है. यहां से 20 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की गई है. जिसमें अवतार नगर थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

छपरा: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें अधिकतर महिलाएं थी. घटना सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र की है. दरअसल, पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मदनपुर बिन टोला में सुरेश महतो पुत्र केचूल महतो के घर पर छापेमारी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

छपरा में पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेश महतो अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और 20 लीटर देसी शराब को जब्त किया. उसी क्रम में पुलिस टीम पर भारी संख्या में स्थानीय अपराधियों द्वारा गाली गलौज और हमला कर दिया. जिससे कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. इस संबंध में 30 नामजाद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

"सारण में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वालों को के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है."-डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

छह महिलाएं गिरफ्तार: घटना में शामिल 6 महिला अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार सभी महिलाएं मदनपुर बिंद टोली थाना अवतार नगर की रहने वाली है. यहां से 20 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की गई है. जिसमें अवतार नगर थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें

छपरा में शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली में थी खपाने की योजना

छपरा में अलग-अलग छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.