चूरू. जिले के भालेरी में एक शादीशुदा महिला को कुल्हाड़ी से वारकर गंभीर रूप से घायल कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने हत्या के इरादे से घर में सो रही महिला के चेहरे, छाती और दोनों हाथों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गया. लहूलुहान हालत में महिला को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हिरासत में आरोपी : भालेरी थानाधिकारी जगदीश सींग ने बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और पीड़िता के स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पर्चा बयान लिया जाएगा. भालेरी थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है. शिकायत में उसने गांव के ही भजनलाल सैनी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पीड़ित के भाई ने बताया कि हत्या के इरादे से भजनलाल उनके घर में घुसा और घर में सो रही संजू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. घायल महिला के भाई विनोद ने बताया कि उसकी बहन संजू मेघवाल की साल 2012 में सात्युं के एक व्यक्ति से शादी हुई थी. उसकी 2 बेटियां भी हैं. संजू मेघवाल का पति विदेश में मजदूरी के लिए गया हुआ है, इसलिए वह अपने पीहर भालेरी में रहती है. अभी संजू पिछले 7-8 महीने से पीहर में रह रही थी.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने संजू के चेहरे, छाती, दोनों हाथ और जांघ पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. महिला के शोर मचाने पर परिवार के लोग जाग गए और जाकर देखा तो महिला लहुलुहान पड़ी थी. इसके बाद परजिनों ने पुलिस को सूचना दी. भालेरी पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया. लहूलुहान हालत में संजू को परजिन चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लेकर पहंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
थानाधिकारी ने बताया कि संजू की हालत नाजुक बनी हुई है, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी भजनलाल ने संजू पर हमला क्यों किया. हालांकि, उसके भाई विनोद ने बताया की 60 हजार रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर भजनलाल रंजिश रखता था. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के होश में आने के बाद ही हत्या के इरादे का खुलासा हो पाएगा.