रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया गया. नाबालिग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड मिले. पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग को पूछताछ के बाद रिमांड होम भेज दिया गया. डेहरी के ASP कोटा किरण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी.
क्या है मामलाः ASP ने बताया कि औरंगाबाद निवासी गुलाम हैदर डेहरी के पाली रोड स्थित एटीएम में रुपए निकालने गए थे. इसी दौरान गिरोह के दो लोग एटीएम मशीन के केबिन में घुस गए. झांसा दे कर किसी तरह उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से पैसे की निकासी करने लगे. गुलाम हैदर को ठगी का एहसास हो गया. उसने इसका विरोध करते हुए फौरन नगर थाने को सूचना दी.
पुलिस कर रही कार्रवाईः सूचना मिलते ही तत्काल नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख गिरोह में शामिल 3 लोग फरार हो गए. वही एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से विभिन्न बैंकों के 53 एटीएम कार्ड बरामद हुए. पुलिस बरामद किए गए एटीएम कार्ड की जांच कर रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की अनुशंसा की जाएगी.
"यह गिरोह यूपी का है. जिस एटीएम में गार्ड ना हो वहां यह लोगों को झांसे में लेकर कार्ड बदल लेता है, फिर पैसे की निकासी कर चंपत हो जाता है. इस गिरोह के तार मुंबई से भी जुड़े हैं. फिलहाल जो इनपुट मिला है उसके आधार पर जांच की जा रही है. मास्टरमाइंड व गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है."- कोटा किरण कुमार, ASP डेहरी
इसे भी पढ़ेंः साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, नालंदा पुलिस की कार्रवाई - Cyber fraud arrested from Nalanda
इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाइए सावधान, पैसा आप भरेंगे और पार्सल पहुंचेगा साइबर ठग के पास, गया से 3 अरेस्ट - Cyber Fraud