जयपुर. एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव संपन्न हुए जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्व स्वतंत्र निदेशक (सीएसआर) डॉ. आशुतोष पंत को नया अध्यक्ष चुना गया. वहीं, महाराणा प्रताप और वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित रमेश सिंह एक बार फिर सचिव पद पर निर्वाचित हुए. के.के प्रधान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव अधिकारी तेजवीर सिंह के कार्यकारिणी के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े डॉक्टर पंत भाजपा के प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ, श्रेष्ठ भारत अभियान अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान और राजस्थान विज्ञान समिति समेत कई राष्ट्रीय राज्य स्तरीय संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. इस मौके पर डॉ आशुतोष पंत ने कहा कि जयपुर में संपन्न पहली राष्ट्रीय सॉफ्ट हॉकी लीग को मिली सफलता और लोकप्रियता के बाद इस बार नेशनल लीग का आयोजन एक साथ तीन शहरों जयपुर, ग्वालियर और पणजी (गोवा) में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही जयपुर में रेफरी सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सॉफ्ट हॉकी खेल को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के दो मैचों के लिए राजस्थान टीम में भरतपुर के कार्तिक शर्मा का चयन - RANJI TROPHY
एशियन चैंपियनशिप का आयोजन : उन्होंने कहा कि सॉफ्ट हॉकी की पहली एशियन चैंपियनशिप का आयोजन भी जल्दी ही किया जाएगा. इसके लिए भारत के साथ थाईलैंड और मलेशिया अन्य संभावित आयोजन स्थल हैं. जयपुर में आयोजित हुए चुनाव के बाद एजीएम का आयोजन किया गया, जिसमें सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के कन्वीनर हरजिंदर सिंह बराड़ व इंद्रजीत सिंह और तकनीकी अधिकारी हर्षित यादव भी मौजूद थे.
नई कार्यकारिणी : अध्यक्ष- डॉ. आशुतोष पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष- पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, रामावतार शर्मा, अक्षय चतुर्वेदी, महासचिव- रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष- के.के प्रधान, संयुक्त सचिव- रामधन चलावरिया, अरुण सिंह, शंकर लाल बगड़िया, अजयपाल सिंह नाथावत, सदस्य- सतीश जैन, जितेन्द्र मित्रुका, रजनीश सिंह, दीपेन्द्र सिंह, संरक्षक- डॉ. प्रमोद सिंह को बनाया गया है.