ETV Bharat / state

स्पाइडर-मैन चोर 15 साल बाद गिरफ्तार, अशोकनगर टॉकीज में बॉर्डर पिक्चर देखने 2009 में की थी पहली चोरी - Ashoknagar Spiderman Chor arrested - ASHOKNAGAR SPIDERMAN CHOR ARRESTED

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा. जैसे ही पुलिस ने पूछताछ शुरु किए तो ऐसे ऐसे राज खुले जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. चोर स्पाइडर मैन के नाम से मशहूर है और शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था. 15 साल बाद हाथ आए चोर ने बार्डर मूवी और अपनी पहली चोरी पर चौंकाने वाले खुलासे किए.

Ashoknagar Spiderman Chor arrested after 15 years
अशोकनगर में हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 6:43 PM IST

Updated : May 10, 2024, 10:44 PM IST

स्पाइडर मैन के नाम मशहूर चोर को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

अशोकनगर। नगर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी के घर 2 मई को हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. यह शातिर चोर विदिशा जिले के आरोन एवं सिरोंज में स्पाइडर-मैन के नाम से भी जाना जाता है. चोर के पास से पुलिस ने सोना और एक स्कूटी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी परवेज ने सबसे पहली चोरी टॉकीज में बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. तभी से जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने उसे चोर बना दिया.

गिरफ्तार चोर ने दी ये जानकारी

शांतिनाथ मंदिर रोड निवासी गल्ला व्यापारी अशोक कुमार जैन के घर 2 मई को चोरी हुई थी. जिसमें लगभग 15 तोला सोना एवं 1 लाख 60 हजार रुपए नगद की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले को चैलेंज के रूप में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में केवल एक ही व्यक्ति लाल रंग की टॉवल चेहरे पर लपेटे दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि इस तरह की वारदात विदिशा जिले के आरोन व सिरोंज में भी हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और अशोकनगर लाकर उससे पूछताछ की.

आरोपी ने पूछताछ में अशोक जैन के यहां चोरी करने की वारदात को कबूल किया. पुलिस ने शातिर चोर परवेज के पास से एक स्कूटी और 80 ग्राम सोना जब्त किया है. बाकी के पैसे वह जुए में हार गया. बाकि बची ज्वेलरी को उसने खपाने की नीयत या बेचने के मकसद से कहीं रख दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की बात कही है.

केवल छत के सहारे उतरकर करता था चोरी

पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर परवेज उर्फ नकटा द्वारा जितनी भी चोरी की घटना घटित की गई है. उन सभी चोरियों में वह सभी घरों में छत से नीचे उतरकर चोरियों की बात कबूली है. एक भी मामले में उसने ताला तोड़कर चोरी नहीं की है. अशोक जैन के यहां भी पास में बन रहे मकान से घर में दाखिल हुआ था. जिसके बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

स्पाइडर-मैन के नाम से विख्यात है चोर

शातिर चोर परवेज खान आरोन व सिरोंज में स्पाइडर-मैन के नाम से विख्यात है. जब पुलिस को यहां की चोरी के फुटेज और सिरोंज, आरोन की चोरियों के फुटेज एक जैसे दिखे, तो उन्होंने मामले की तहकीकात की. तब उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि सीसीटीवी में फुटेज स्पाइडर-मैन के हैं. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चोर को धर दबोचा.

40 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि परवेज शातिर चोर है. जिस पर कई थानों में लगभग 40 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज है. आरोपी ने 2009 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसने विदिशा, आरोन, सिरोंज और अशोकनगर में चोरियों की की घटनाओं को अंजाम दिया.

यहां पढ़ें...

जेवरात नहीं अब प्याज हो रही चोरी, प्याज चोरी के मामले में जमकर हुआ सिर फुटव्वल

चोरी नहीं कर पाए तो पेट्रोल डालकर बाइक और घर में लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत

टॉकीज में बार्डर फिल्म देखने की थी पहली चोरी

पुलिस ने बताया कि परवेज ने पहली चोरी टॉकीज में बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. इसके बाद जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने इसे शातिर चोर बना दिया. वह अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बड़े-बड़े फड़ों पर बैठकर जुआ खेलता था. चोरी किए पैसों से इसने एक डिजायर कार और एक स्कूटी भी हाल ही में खरीदी थी.

स्पाइडर मैन के नाम मशहूर चोर को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

अशोकनगर। नगर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी के घर 2 मई को हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. यह शातिर चोर विदिशा जिले के आरोन एवं सिरोंज में स्पाइडर-मैन के नाम से भी जाना जाता है. चोर के पास से पुलिस ने सोना और एक स्कूटी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी परवेज ने सबसे पहली चोरी टॉकीज में बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. तभी से जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने उसे चोर बना दिया.

गिरफ्तार चोर ने दी ये जानकारी

शांतिनाथ मंदिर रोड निवासी गल्ला व्यापारी अशोक कुमार जैन के घर 2 मई को चोरी हुई थी. जिसमें लगभग 15 तोला सोना एवं 1 लाख 60 हजार रुपए नगद की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले को चैलेंज के रूप में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में केवल एक ही व्यक्ति लाल रंग की टॉवल चेहरे पर लपेटे दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि इस तरह की वारदात विदिशा जिले के आरोन व सिरोंज में भी हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और अशोकनगर लाकर उससे पूछताछ की.

आरोपी ने पूछताछ में अशोक जैन के यहां चोरी करने की वारदात को कबूल किया. पुलिस ने शातिर चोर परवेज के पास से एक स्कूटी और 80 ग्राम सोना जब्त किया है. बाकी के पैसे वह जुए में हार गया. बाकि बची ज्वेलरी को उसने खपाने की नीयत या बेचने के मकसद से कहीं रख दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की बात कही है.

केवल छत के सहारे उतरकर करता था चोरी

पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर परवेज उर्फ नकटा द्वारा जितनी भी चोरी की घटना घटित की गई है. उन सभी चोरियों में वह सभी घरों में छत से नीचे उतरकर चोरियों की बात कबूली है. एक भी मामले में उसने ताला तोड़कर चोरी नहीं की है. अशोक जैन के यहां भी पास में बन रहे मकान से घर में दाखिल हुआ था. जिसके बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

स्पाइडर-मैन के नाम से विख्यात है चोर

शातिर चोर परवेज खान आरोन व सिरोंज में स्पाइडर-मैन के नाम से विख्यात है. जब पुलिस को यहां की चोरी के फुटेज और सिरोंज, आरोन की चोरियों के फुटेज एक जैसे दिखे, तो उन्होंने मामले की तहकीकात की. तब उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि सीसीटीवी में फुटेज स्पाइडर-मैन के हैं. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चोर को धर दबोचा.

40 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि परवेज शातिर चोर है. जिस पर कई थानों में लगभग 40 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज है. आरोपी ने 2009 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसने विदिशा, आरोन, सिरोंज और अशोकनगर में चोरियों की की घटनाओं को अंजाम दिया.

यहां पढ़ें...

जेवरात नहीं अब प्याज हो रही चोरी, प्याज चोरी के मामले में जमकर हुआ सिर फुटव्वल

चोरी नहीं कर पाए तो पेट्रोल डालकर बाइक और घर में लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत

टॉकीज में बार्डर फिल्म देखने की थी पहली चोरी

पुलिस ने बताया कि परवेज ने पहली चोरी टॉकीज में बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. इसके बाद जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने इसे शातिर चोर बना दिया. वह अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बड़े-बड़े फड़ों पर बैठकर जुआ खेलता था. चोरी किए पैसों से इसने एक डिजायर कार और एक स्कूटी भी हाल ही में खरीदी थी.

Last Updated : May 10, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.