अशोकनगर: देहात थाना क्षेत्र की शंकर कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के आरोप लगे हैं. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात है कि आरोपी पति ने स्वयं ही देहात थाने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार
यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के वार्ड सात शंकर कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां 35 वर्षीय दशरथ रजक ने अपनी ही पत्नी किरण रजक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की मानें तो दशरथ मानसिक रूप से बीमार है, उसका 3 वर्षों से इलाज चल रहा है. हालांकि मामले में पुलिस हत्या का अज्ञात कारण बता रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसमें हत्या का कारण जल्द ही सामने आएगा.
कमरे के दरवाजे पर पड़ी थी पत्नी की लाश
शंकर कॉलोनी के जिस घर में पत्नी की हत्या हुई है, वहां महिला का शव दरवाजे के पास पड़ा हुआ था. जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला होना दिखाया जा रहा था. वहीं पास में एक कुल्हाड़ी भी रखी थी. जिस पर खून लगा हुआ था. इसके अलावा कमरे में बर्तन भी बिखरे पड़े थे. जिससे लग रहा है कि हमले से पहले हल्का पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था.
पुलिस पहुंची तब तेज आवाज में चल रही थी टीवी
पड़ोसियों ने बताया कि, ''इस घटना के दौरान हमें किसी भी तरह की आवाज नहीं आई. क्योंकि उनके घर में तेज आवाज में टीवी चल रही थी. हो सकता है इसी कारण से चिल्लाने की कोई आवाज नहीं आई हो.'' पड़ोसियों ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तब हम लोगों को मामले की जानकारी लगी है.
पास में ही रहता था हत्यारे का छोटा भाई
पति दशरथ के छोटे भाई और मां पास में ही रहते थे. उन्हें भी इस घटना की जानकारी नहीं लग पाई. हालांकि दशरथ की मां ने बताया कि, ''3 साल से दशरथ काफी परेशान चल रहा था. उसका इलाज भी कराया जा रहा था. 2003 में दशरथ की शादी पड़ोस में रहने वाली किरण रजक के साथ हुई थी.''
हत्या के दौरान स्कूल गए थे दोनों बच्चे
जिस समय पति ने अपनी पत्नी की हत्या की, उस समय उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे. घटना की जानकारी लगने के बाद बच्चों को स्कूल से घर बुला लिया गया. इस दौरान दोनों ही बच्चे घटना के बाद सहमे से नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटना स्थल को सील कर दिया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि, ''घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. जहां पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि हत्या के कारण अभी अज्ञात हैं. पास में एक कुल्हाड़ी भी रखी मिली थी. लेकिन यह जांच का विषय है कि उसकी हत्या इसी कुल्हाड़ी से की गई है या किसी और हथियार से. इस पूरे मामले की जांच कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.''