जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को महिला उत्पीड़न पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधा. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए शांत प्रदेश राजस्थान की तुलना मणिपुर से करने वाले प्रधानमंत्री एवं उनके इस तर्क के समर्थन में दिल्ली में प्रेस वार्ता करने वाले राजस्थान भाजपा के नेता इस भयावह सूचना पर चुप्पी साध लेते हैं. 'नहीं सहेगा राजस्थान' का नारा देने वाली भाजपा के राज में महिलाओं की अस्मिता पर हमला देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त होता जा रहा है.'
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ले संज्ञान : अशोक गहलोत ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति का संज्ञान लेकर स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए. राजस्थान की जनता देख रही है कि चुनावों में झूठे आरोप लगाने वाली भाजपा के राज में क्या स्थिति बन रही है.'
विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए शांत प्रदेश राजस्थान की तुलना मणिपुर से करने वाले प्रधानमंत्री जी एवं उनके इस तर्क के समर्थन में दिल्ली में प्रेस वार्ता करने वाले राजस्थान भाजपा के नेता इस भयावह सूचना पर चुप्पी साध लेते हैं। " नहीं सहेगा राजस्थान" का नारा देने वाली… https://t.co/h1sdYQSe82
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2024
इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल की फिसली जुबान, ऊंट को बताया राष्ट्रीय पशु, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो - CM Bhajanlal Tongue Slipped
कांग्रेस विधायक का सवाल, मंत्री ने दी ये जानकारी : दरअसल, राजस्थान में महिला उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के एक सवाल पर विधानसभा में मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि 1 जनवरी, 2024 से 30 जून 2024 तक प्रदेश में महिला उत्पीड़न के 20776 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, पिछले 6 महीने में महिला अपराध के सबसे ज्यादा 881 मामले अलवर में दर्ज हुए और दूसरे नंबर पर भरतपुर है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह क्षेत्र है.