पटनाः सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. विपक्षी नेता कह रहे हैं कि यह सरकारी रुपया का दुरुपयोग है. इसपर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जमकर तंज कसा. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज उन्हें पैसा का दुरुपयोग दिख रहा है, लेकिन जब वे चरवाहा विद्यालय पर खर्च कर रहे थे वह क्या था?'
"हम महिलाओं को सशक्त करने के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं. महिलाओं को सामाजिक मजबूती दे रहे हैं तो इनको दर्द हो रहा है. इनलोगों को चरवाहा विद्यालय में पैसा खर्च करने में दर्द नहीं हो रहा था. यही सोच और विचारधारा की फर्क है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
225 करोड़ होंगे खर्चः बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीएम नीतीश कुमार महिलाओं को एक करने का प्लान बनाया है. आधी आबादी सीएम नीतीश कुमार के साथ रहे इसलिए 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर बिहार सरकार ने 225 करोड़ रुपए से अधिक राशि कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. इसको लेकर विपक्ष की तरफ से निशाना साधा जा रहा है.
बिहार का बढ़ा बजटः विपक्ष का आरोप है कि नीतीश कुमार कुछ लोगों से घिरे हुए हैं. इस आरोप पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा उनके समय बिहार का बजट केवल 22000 करोड़ था. आज 2 लाख 80000 करोड़ से अधिक बिहार का बजट हो चुका है. अशोक चौधरी ने कहां कि मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उनकी तरह बाप बेटा परिवार की तरह एफआईआर नहीं झेल रहै हैं.
यह भी पढ़ेंः हेमा, मीता समेत इन 5 आदिवासी महिलाओं से मिलेंगे CM नीतीश, जानिए महिला संवाद यात्रा का 2025 कनेक्शन