नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को राजधानी की लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी अपनी बात रखी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है कि आम लोग दहशत में हैं. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जितने गैंग आज है, इतने नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुने. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है और वह साबरमती जेल में कैद है जो कि गुजरात के अंदर है. समझ नहीं आ रहा कि लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली में किसके इशारे पर आतंक मचा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के दौरान मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा, दिल्ली के पॉश इलाके हों या कोई अन्य इलाका, आज हर मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है. व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिल्मों की तर्ज पर गैंगस्टर शूटआउट कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है. दिल्ली में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनमे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. आखिर क्या वजह है कि उसे संरक्षित किया जा रहा है.
अमित शाह जी, गुजरात की जेल में रहकर Lawrence Bishnoi गैंग कैसे चला रहा है⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) November 29, 2024
Lawrence Bishnoi की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि Lawrence Bishnoi BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?@ArvindKejriwal… pic.twitter.com/KJmb8azlrG
जनता को करने होंने उपाय: उन्होंने आगे कहा, आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था सरकार बनने के बाद उसे पूरा किया गया. लेकिन,जनता ने इनको जनता ने इनको कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी थी. दिल्ली की आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है और आधी केंद्र सरकार के पास है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कंधों पर दिल्लीवालों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. दिल्ली की व्यवस्था और ज्यादा खराब होती जा रही है. अमित शाह जाग जाएं और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करें नहीं तो दिल्ली की जनता को कुछ उपाय करने होंगे.
लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़ा मामला: उनके अलावा मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा गृह मंत्री अमित शाह फेल साबित हुए हैं. यह दिल्ली के लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़ा मसला है. आज लोग डर के साए में जी रहे हैं. बीजेपी वाले इसमें लगे हैं कि केजरीवाल को चुनाव नहीं जीतने देना है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर न आए इसी पर पूरा फोकस है. भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के विधानसभा में दो बम विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, उन्होंने क्या अमित शाह से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है?
स्वाति मालीवाल मामले पर हंगामा: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सरकार जिसके मुख्यमंत्री निवास में महिला ही सुरक्षित नहीं है, जिस मुख्यमंत्री के पीए ने पार्टी की महिला सांसद को पीट दिया, वह सुरक्षा की क्या बात करेंगे? स्वाति मालीवाल की घटना का जिक्र करते ही विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक उठ खड़े हुए और इसपर विरोध जताना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष अपनी बात कहने पर अड़े रहे, जिसपर अध्यक्ष ने मार्शल को उन्हें सदन के बाहर निकलने का आदेश दिया.
गैंगस्टर कानून के विरोध में: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से 18 महीने बाद जमानत पर बाहर आए आप विधायक सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है दिल्ली में गोली चल जाती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती. विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. अरविंद केजरीवाल या अन्य सदस्यों ने जो भी गैंग का नाम लिया, ये गैंगस्टर्स सिर्फ कानून के विरोध में हैं. इनमें से ज्यादातर जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र: CAG रिपोर्ट सदन में पेश करने के लिए LG ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें- DTC बसों से हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को भाजपा LG से कराएं बहाल: आतिशी