ETV Bharat / state

शाहजहांपुर से भाजपा ने लगाई हैट्रिक, अरुण सागर दूसरी बार जीते - Shahjahanpur Lok Sabha seat

शाहजहांपुर सीट से भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई (Shahjahanpur Lok Sabha seat) है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का विजय रथ 2024 में भी जारी रहा. भाजपा के अरुण सागर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.

अरुण सागर दूसरी बार जीते
अरुण सागर दूसरी बार जीते (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:16 AM IST

शाहजहांपुर : जिले में भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने 54521 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को हराया है. जीत के बाद मतगणना स्थल से बाहर निकलते वक्त वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, शाहजहांपुर सीट से भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का विजय रथ 2024 में भी जारी रहा. भाजपा के अरुण सागर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर में तो हमने जीत हासिल कर ली है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में हमने अधिक आत्मविश्वास के चलते अपनी कई सीट गवाई हैं और यूपी में हारी हुई सीटों की हार को हम स्वीकार करते हैं. वहीं, शाहजहांपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है तो वह आगे विकास के उस काम को पूरा करेंगे जो अधूरा रह गया है.

मतदान में गड़बड़ी का लगाया था आरोप : बता दें कि शाहजहांपुर में समाजवादी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जिलाधिकारी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि मतगणना के हर राउंड के परिणाम देरी से घोषित किया जा रहे हैं और उनके एजेंट और प्रत्याशी को अंतिम सूची नहीं दी जा रही है. सपा नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.

शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण सागर और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. दोनों के बीच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन के तमाम अधिकारी चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. आरोप है कि हर राउंड के रिजल्ट को देरी से भेजा जा रहा है. यहां तक की मीडिया सेंटर पर भी रिजल्ट काफी देरी के बाद ही भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी को बताया अनपढ़

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 बीजेपी और 11 पर सपा की जीत; बागपत-बिजनौर में RLD जीती, सहारनपुर में कांग्रेस जीती - Western UP Lok Sabha Seats Result

शाहजहांपुर : जिले में भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने 54521 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को हराया है. जीत के बाद मतगणना स्थल से बाहर निकलते वक्त वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, शाहजहांपुर सीट से भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का विजय रथ 2024 में भी जारी रहा. भाजपा के अरुण सागर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर में तो हमने जीत हासिल कर ली है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में हमने अधिक आत्मविश्वास के चलते अपनी कई सीट गवाई हैं और यूपी में हारी हुई सीटों की हार को हम स्वीकार करते हैं. वहीं, शाहजहांपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है तो वह आगे विकास के उस काम को पूरा करेंगे जो अधूरा रह गया है.

मतदान में गड़बड़ी का लगाया था आरोप : बता दें कि शाहजहांपुर में समाजवादी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जिलाधिकारी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि मतगणना के हर राउंड के परिणाम देरी से घोषित किया जा रहे हैं और उनके एजेंट और प्रत्याशी को अंतिम सूची नहीं दी जा रही है. सपा नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.

शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण सागर और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. दोनों के बीच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन के तमाम अधिकारी चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. आरोप है कि हर राउंड के रिजल्ट को देरी से भेजा जा रहा है. यहां तक की मीडिया सेंटर पर भी रिजल्ट काफी देरी के बाद ही भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी को बताया अनपढ़

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 बीजेपी और 11 पर सपा की जीत; बागपत-बिजनौर में RLD जीती, सहारनपुर में कांग्रेस जीती - Western UP Lok Sabha Seats Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.