ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद - Arms smuggler arrested in Motihari - ARMS SMUGGLER ARRESTED IN MOTIHARI

Criminal arrest in Motihari : मोतिहारी में आए दिन तस्करी का मामला सामने आता है. इसपर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में एक हथियार तस्कर को दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 8:28 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामगढ़वा पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की है.

मोतिहारी में हथियार तस्कर गिरफ्तार : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान एक युवक के बारे में जानकारी मिली, जो हथियारों का तस्करी करता है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस के अलावा पलनवा और छौड़ादानो समेत आसूचना इकाई की टीम बनायी गई.

मामले की जानकारी देते एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा
मामले की जानकारी देते एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा

''टीम ने रामगढ़वा के धनहर दिहुली गांव के नजदीक छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी कट्टा, मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनको जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

रामगढ़वा का रहने वाला है तस्कर बब्लू : पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी बब्लू कुमार है, जो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला. बब्लू कुमार से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से बरामद हथियार और कारतूस के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त करने में जुटी है कि वह किसको हथियार सप्लाई करता था.

अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई : बता दें कि बिहार पुलिस इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है. मोस्ट वांडेड का लिस्ट बनाकर अपराधियों को दबोच रही है. पूर्वी चंपारण पुलिस ने भी पिछले कुछ महीनों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में बब्लू की गिरफ्तारी के बाद कई और कुख्यात दबोचे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियार और कारतूस के दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

मोतिहारी पुलिस ने 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार के साथ लैपटॉप, मोबाइल और मादक पदार्थ बरामद

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामगढ़वा पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की है.

मोतिहारी में हथियार तस्कर गिरफ्तार : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान एक युवक के बारे में जानकारी मिली, जो हथियारों का तस्करी करता है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस के अलावा पलनवा और छौड़ादानो समेत आसूचना इकाई की टीम बनायी गई.

मामले की जानकारी देते एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा
मामले की जानकारी देते एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा

''टीम ने रामगढ़वा के धनहर दिहुली गांव के नजदीक छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी कट्टा, मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनको जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

रामगढ़वा का रहने वाला है तस्कर बब्लू : पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी बब्लू कुमार है, जो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला. बब्लू कुमार से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से बरामद हथियार और कारतूस के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त करने में जुटी है कि वह किसको हथियार सप्लाई करता था.

अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई : बता दें कि बिहार पुलिस इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है. मोस्ट वांडेड का लिस्ट बनाकर अपराधियों को दबोच रही है. पूर्वी चंपारण पुलिस ने भी पिछले कुछ महीनों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में बब्लू की गिरफ्तारी के बाद कई और कुख्यात दबोचे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियार और कारतूस के दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

मोतिहारी पुलिस ने 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार के साथ लैपटॉप, मोबाइल और मादक पदार्थ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.