मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने चार पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में छतौनी पुलिस ने बरियारपुर के समीप जीरो माइल से सप्लायर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सप्लायर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक हथियार तस्कर के द्वारा बड़ी मात्रा में आर्म्स सप्लाय किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में छतौनी थाना पुलिस की एक टीम बनाई. पुलिस टीम ने बरियारपुर के पास जीरोमाइल में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से अमेरिकी मॉडल चार पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
बेगूसराय का है रहनेवाला: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम मसुदन कुमार है. वह बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मसुदन पर बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्र में तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में उसने कई खुलासे किये हैं. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने मोतिहारी में किसे-किसे हथियार बेची है.
चुनाव को लेकर पुलिस है चौकसः बता दें कि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वाल्मिकी नगर और शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर पुलिस चौकस है. लगातार छापेमारी की जा रही है. नेपाल से सटे इलाका होने के कारण पुलिस जांच अभियान भी चला रही है. 19 मई रक्सौल थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर से पुलिस ने 94 लाख भारतीय और नेपाली करेंसी जब्त किया था.
इसे भी पढ़ेंः रक्सौल बॉर्डर से 50 लाख रुपये जब्त, हिरासत में दो लोग, कैश का मालिक कौन? - CASH RECOVERED
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इंजीनियर के ट्राली बैग में मिले 67 लाख 50 रुपये, वंदे भारत से उतरा था - Begusarai Railway Station