ETV Bharat / state

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में जांच जारी - MONKEYPOX SUSPECT CASE DELHI - MONKEYPOX SUSPECT CASE DELHI

MONKEYPOX SUSPECT CASE IN DELHI: राजधानी के लोकनायक अस्पताल में एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है, जिसके बारे में आशंका है कि वह मंकीपॉक्स से पीड़ित है. फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखकर जांच की जा रही है.

लोकनायक अस्पताल में संदिग्ध मरीज भर्ती
लोकनायक अस्पताल में संदिग्ध मरीज भर्ती (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 7:12 AM IST

नई दिल्ली: विदेश से लौटे एक संदिग्ध मरीज को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि वह मंकीपॉक्स से ग्रसित है. हालांकि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज में अभी मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है. उसके लक्षणों को देखते हुए उसे अलग आरक्षित वार्ड में आइसोलेट करके रखा गया है. साथ ही जांच के लिए उसका सैंपल भेज दिया गया है. मरीज को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने दिल्ली एम्स में भी मंकीपॉक्स के एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया था. वह मरीज भी विदेश यात्रा करके लौटा था. हालांकि, उसकी मंकीपॉक्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इससे पहले वर्ष 2022 में मंकीपॉक्स के कुछ मामले मिले थे, तभी से एम्स में इसकी जांच की सुविधा शुरू हो गई थी. अभी अगस्त के महीने में ही डबल्यूएचओ ने अफ्रीकी देशों सहित दुनिया के कई देशों में फैल रही मंकीपॉक्स की बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. उसके तुरंत बाद ही दिल्ली में भी केंद्र और दिल्ली सरकार के छह अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए अलग वार्ड में बेड आरक्षित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भारत में मिला संदिग्ध Mpox का केस, आइसोलेशन में भेजा गया मरीज

केंद्र सरकार के एम्स, आरएमएल, सफदरजंग और दिल्ली सरकार के लोकनायक, बाबा साहब अम्बेडकर और जीटीबी अस्पताल में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं. हालांकि, अभी तक दिल्ली और देश के किसी भी राज्य में मंकीपॉक्स के किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में भारत में मंकीपाक्स के 23 मामले आए थे. तब दिल्ली में भी इसका मामला आया था. इसका संक्रमण होने पर बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते, फफोले बन जाते हें. फफोले के कारण शरीर में दर्द होता है और त्वचा पर खुजली होती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के AIIMS में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज भर्ती, विदेश से लौटने के बाद दिखे लक्षण

नई दिल्ली: विदेश से लौटे एक संदिग्ध मरीज को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि वह मंकीपॉक्स से ग्रसित है. हालांकि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज में अभी मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है. उसके लक्षणों को देखते हुए उसे अलग आरक्षित वार्ड में आइसोलेट करके रखा गया है. साथ ही जांच के लिए उसका सैंपल भेज दिया गया है. मरीज को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने दिल्ली एम्स में भी मंकीपॉक्स के एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया था. वह मरीज भी विदेश यात्रा करके लौटा था. हालांकि, उसकी मंकीपॉक्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इससे पहले वर्ष 2022 में मंकीपॉक्स के कुछ मामले मिले थे, तभी से एम्स में इसकी जांच की सुविधा शुरू हो गई थी. अभी अगस्त के महीने में ही डबल्यूएचओ ने अफ्रीकी देशों सहित दुनिया के कई देशों में फैल रही मंकीपॉक्स की बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. उसके तुरंत बाद ही दिल्ली में भी केंद्र और दिल्ली सरकार के छह अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए अलग वार्ड में बेड आरक्षित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भारत में मिला संदिग्ध Mpox का केस, आइसोलेशन में भेजा गया मरीज

केंद्र सरकार के एम्स, आरएमएल, सफदरजंग और दिल्ली सरकार के लोकनायक, बाबा साहब अम्बेडकर और जीटीबी अस्पताल में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं. हालांकि, अभी तक दिल्ली और देश के किसी भी राज्य में मंकीपॉक्स के किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में भारत में मंकीपाक्स के 23 मामले आए थे. तब दिल्ली में भी इसका मामला आया था. इसका संक्रमण होने पर बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते, फफोले बन जाते हें. फफोले के कारण शरीर में दर्द होता है और त्वचा पर खुजली होती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के AIIMS में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज भर्ती, विदेश से लौटने के बाद दिखे लक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.