शिवहर: बिहार से लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू की उम्मीदवार हो सकती हैं. बुधवार की देर शाम सीएम आवास पर लवली आनंद और आनंद मोहन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है.
शिवहर से मिल सकता है टिकट!: सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को आश्वासन दिया कि शिवहर से लवली आनंद को टिकट मिलेगा. बीजेपी ने शिवहर सीट जेडीयू को दी है. हालांकि, बीजेपी की रमा देवी वर्षों से इस सीट से चुनाव जीतते आ रही हैं. इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. क्योंकि अभी तक जदयू और बीजेपी में सीटों के बंटवारा का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ती है. मगर इस बार देखना होगा कि यह सीट बीजेपी या जदयू किसके पास होगी.
चिराग और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग: दरअसल, बुधवार को बीजेपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के बीच कई दिनों से सीटों को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया. चिराग पासवान ने खुद एक्स पर समझौता होने की जानकारी दी. चिराग ने लिखा कि सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और आंकड़ा जल्द ही घोषित किया जाएगा. एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी.
लालू परिवार के साथ बढ़ी दूरियां बढ़ने की वजह: 'ठाकुर का कुआं' विवाद के बाद से आनंद मोहन और उनके परिवार की लालू फैमिली से दूरी बढ़ गई थी. लालू यादव और तेजस्वी यादव विधायक बेटे चेतन आनंद की कार्यशैली से खुश नहीं थे. वहीं चेतन आनंद ने भी बागी रुख इख्तयार कर फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदल लिया.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद के साथ पहुंचे CM आवास, क्या JDU में होंगे शामिल?