पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कोसी, गंडक और बागमती समेत अन्य नदियों में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के खातों में एक बार फिर से 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से डीबीटी के माध्यम से राहत राशि भेजेंगे. पहले चरण में मुख्यमंत्री ने तीन अरब 6 करोड़ 97 लाख से अधिक राशि 438529 परिवार के बैंक खातों में ट्रांसफर किया था. आज दूसरे चरण में तीन लाख 21793 बाढ़ प्रभावित परिवार के बैंक खाते में 225.25 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.
7 अक्टूबर को पहले फेज के तहत राशि ट्रांसफर: पहले चरण में 11 जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई गई थी, जिसमें 438529 लाभुकों को 3 अरब 6 करोड़ 97 लाख 3000 की राशि डीबीटी की गयी थी. पहले चरण में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों के बाढ़ पीड़ित को 7000 रुपये अकाउंट में भेजी थी, उसमें नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय , लखीसराय , मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल है. सबसे अधिक 103125 भागलपुर के लाभुक शामिल थे.
माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar के कर कमलों द्वारा द्वितीय चरण में कोसी, गंडक, बागमती आदि नदियों में आयी बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में ₹7 हजार प्रति परिवार की दर से आनुग्रहिक राहत राशि का डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण l pic.twitter.com/LJKizUpBQS
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) October 9, 2024
किन जिलों को मिली कितनी राशि?: पहले चरण के तहत नालंदा में 721 लाभुकों को 50 लाख 47 हजार, भोजपुरी में 45380 लाभुकों को 31 करोड़ 76 लाख 60 हजार, सारण में 14472 लाभुकों को 10 करोड़ 13 लाख 4 हजार, वैशाली में 36678 लाभुकों को 25 करोड़ 67 लाख 46 हजार, समस्तीपुर में 30115 लाभुकों को 21 करोड़ 8 लाख 5 हजार, बेगूसराय में 72683 लाभुकों को 50 करोड़ 87 लाख 81 हजार, लखीसराय में 8489 लाभुकों को 5 करोड़ 94 लाख 23 हजार, मुंगेर में 54612 लाभुकों को 38 करोड़ 22 लाख 84 हजार, खगड़िया में 28770 लाभुकों को 20 करोड़ 13 लाख 90 हजार, भागलपुर में 103125 लाभुकों को 72 करोड़ 18 लाख 75 हजार और कटिहार 43484 लाभुकों को 30 करोड़ 43 लाख 88 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे.
दिनांक: 10 अक्टूबर, 2024
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) October 9, 2024
समय: 4.00 बजे अपराह्न
स्थान: 1 अणे मार्ग, संकल्प, पटना@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept
प्रति परिवार को 7 हजार रुपये मिलेंगे: उस चरण में जो परिवार छूट गए थे उन्हें प्रति परिवार की दर से 7000 की राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. मुख्यमंत्री आवास संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार वार्ड प्रीतम को राशि भेजेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहेंगे. पहले और दूसरे चरण मिलाकर बिहार सरकार इस साल 532.022 करोड़ की राशि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में दे देगी.
ये भी पढ़ें:
बाढ़ पीड़ितों के पास नाव से पहुंचे PHD मंत्री नीरज बबलू, पीड़ितों में बांटा सूखा राशन
'राहत वितरण में कंजूसी न करें अधिकारी' पूर्व सांसद आनंद मोहन ने दी हिदायत - ANAND MOHAN