ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी की मांग पर रेलवे ने अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों का बदला नाम, देखें पूरी लिस्ट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 7:18 PM IST

केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने अमेठी के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी. मंगलवार को रेलवे ने इन 8 स्टेशनों के नाम बदल दिये.

Etv Bharat स्मृति ईरानी की मांग पर रेलवे ने अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों का बदला नाम, देखें पूरी लिस्ट
Etv Bharat amethi-8-railway-station-renamed-after-amethi-mp-smriti-irani-demand

अमेठी: यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम पहले बदले गये थे. मंगलवार को अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों ने नामों में बदलाव किया गया. केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने इसके लिए गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी. सांसद स्मृति ईरानी ने एक पत्र उड्डयन मंत्री को भी लिखा था. इसमें उन्होंने अमेठी के एयरपोर्ट का नाम बदले भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मांग के कारण अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नये नाम रखे गये.

अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के इन नाम बदले-

1. कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया.

2. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम रखा गया.

3. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस रखा गया.

4. मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम रखा गया.

5. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी रखा गया.

6. अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया.

7. वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया.

8. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ कर दिया गया.

amethi-8-railway-station-renamed-after-amethi-mp-smriti-irani-demand
रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का आदेश

पिछले साल ही यूपी के तीन स्टेशनों के नाम बदले गए थे. रेलवे ने यूपी के प्रतापगढ़ में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की. इन स्टेशनों में अंतू स्टेशन, प्रतापगढ़ जंक्शन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं. गृह मंत्रालय ने जुलाई महीनें में इन स्टेशनों का नाम बदलने को स्वीकृति दी थी.
ये भी पढ़ें- रोडवेज का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर: बस में इमरजेंसी तो पैनिक बटन दबाते ही जाएगा मैसेज, आएगी मदद

अमेठी: यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम पहले बदले गये थे. मंगलवार को अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों ने नामों में बदलाव किया गया. केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने इसके लिए गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी. सांसद स्मृति ईरानी ने एक पत्र उड्डयन मंत्री को भी लिखा था. इसमें उन्होंने अमेठी के एयरपोर्ट का नाम बदले भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मांग के कारण अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नये नाम रखे गये.

अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के इन नाम बदले-

1. कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया.

2. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम रखा गया.

3. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस रखा गया.

4. मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम रखा गया.

5. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी रखा गया.

6. अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया.

7. वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया.

8. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ कर दिया गया.

amethi-8-railway-station-renamed-after-amethi-mp-smriti-irani-demand
रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का आदेश

पिछले साल ही यूपी के तीन स्टेशनों के नाम बदले गए थे. रेलवे ने यूपी के प्रतापगढ़ में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की. इन स्टेशनों में अंतू स्टेशन, प्रतापगढ़ जंक्शन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं. गृह मंत्रालय ने जुलाई महीनें में इन स्टेशनों का नाम बदलने को स्वीकृति दी थी.
ये भी पढ़ें- रोडवेज का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर: बस में इमरजेंसी तो पैनिक बटन दबाते ही जाएगा मैसेज, आएगी मदद

Last Updated : Mar 12, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.