विदिशा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर रविवार को अहमदपुर चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर मल्यार्पण कर जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम अजाक्स संगठन द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल रहे. आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए जाने को लेकर भी शपथ दिलाई गई.
बाबा साहेब की मनायी गई जयंती
आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई जा रही है. देश भर में जगह-जगह उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किए जा रहे हैं. विदिशा जिले के आदमपुर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर 'अजाक्स संगठन' द्वारा मल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल रहे. सभी ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान पर जानकारी साझा करते हुए उनके किए कार्यों के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़े: बाबा साहब के जन्मदिन पर सियासत, CM बोले कांग्रेस ने किया था अपमान, जीतू पटवारी ने किया पलटवार अम्बेडकर जयंती आज, जानें- क्यों उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है समता दिवस |
मतदान करने की दिलायी गई शपथ
अजाक्स के जिला अध्ययक्ष डॉ. एस. एस. गोलियां ने कहा कि "बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को आज पूरा देश पूरे हर्ष उल्लास के साथ याद कर रहा है. बाबा साहेब ऐसे महापुरुष थे, जिन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी याद किया जाता है". इसके अलावा उन्होंने बताया कि "मतदान में अधिक से अधिक भागेदारी के लिए आज यहां शपथ दिलाई गई. हमने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने कि अपील की है, जिससे चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत और बढ़े. ये हमारे लोकतंत्र का बड़ा महोत्सव है, वोट डालकर हम इसे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे".