ETV Bharat / state

रोहड़ू में खाई में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल - Shimla Car Accident

Alto car fell into ditch in Rohru: शिमला के रोहड़ू में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में गिर गई. जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से एक को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:12 AM IST

Shimla Road Accident
शिमला सड़क हादसा (File Photo)

शिमला: जिला शिमला में बरसात का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसे होने लगे हैं. ताजा मामले में आज सुबह एक कार रोहड़ू में समेरकोट रोड पर कोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 1 की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया.

खाई में गिरी कार

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह करीब 3:50 पर हुआ है. जब एक ऑल्टो कार (नंबर HP 54C 8839) रोहड़ू में कोटी गांव के पास समेरकोट रोड पर एक खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान लक्की शर्मा (उम्र 25 साल) निवासी बिलासपुर और इशांत (उम्र 23 साल) निवासी अर्की, जिला सोलन के तौर पर हुई है.

घायलों की पहचान

वहीं, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें राकेश (उम्र 23 साल) निवासी अर्की सोलन, भरत (उम्र 19 साल) निवासी सुन्नी शिमला और पंकज (उम्र 19 साल) निवासी ननखड़ी शिमला शामिल हैं. ये सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग के काम के लिए गए थे.

एसपी शिमला की लोगों से अपील

वहीं, हादसे के दौरान जब गाड़ी खाई में गिरी तो इसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए और तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को खाई से निकाला. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं.

ये भी पढ़ें: 100 फीट खाई में गिरा रेत से भरा टिप्पर, सोलन में हुआ सड़क हादसा

ये भी पढ़ें: शमलेच टनल में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, 19 साल के युवक की मौत

शिमला: जिला शिमला में बरसात का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसे होने लगे हैं. ताजा मामले में आज सुबह एक कार रोहड़ू में समेरकोट रोड पर कोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 1 की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया.

खाई में गिरी कार

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह करीब 3:50 पर हुआ है. जब एक ऑल्टो कार (नंबर HP 54C 8839) रोहड़ू में कोटी गांव के पास समेरकोट रोड पर एक खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान लक्की शर्मा (उम्र 25 साल) निवासी बिलासपुर और इशांत (उम्र 23 साल) निवासी अर्की, जिला सोलन के तौर पर हुई है.

घायलों की पहचान

वहीं, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें राकेश (उम्र 23 साल) निवासी अर्की सोलन, भरत (उम्र 19 साल) निवासी सुन्नी शिमला और पंकज (उम्र 19 साल) निवासी ननखड़ी शिमला शामिल हैं. ये सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग के काम के लिए गए थे.

एसपी शिमला की लोगों से अपील

वहीं, हादसे के दौरान जब गाड़ी खाई में गिरी तो इसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए और तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को खाई से निकाला. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं.

ये भी पढ़ें: 100 फीट खाई में गिरा रेत से भरा टिप्पर, सोलन में हुआ सड़क हादसा

ये भी पढ़ें: शमलेच टनल में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, 19 साल के युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.