अजमेर. एटीएस ने बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए मंगलवार को दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने क्लॉक टावर थाने क्षेत्र से दो व्यापारियों को पकड़ा, जिनके पास से 41 लाख रुपये कैश बरामद किया है. दरअसल, एटीएस को सूचना मिली थी कि हवाला कारोबार में लिप्त कुछ लोग मोटी रकम का लेन-देन कर रहे हैं.
सूचना के बाद एटीएस ट्रेडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर उप अधीक्षक खान मोहम्मद ने टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. एटीएस की टीम ने कारोबारी भरत गिदवानी और अनिल को पकड़ा है. इनके पास से 41 लाख रुपये नकदी बरमद की गई है. पूछताछ में दोनों कारोबारी इतनी बड़ी रकम के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं. वहीं, उनके पास रकम की वैधता का कोई पुख्ता प्रमाण भी नहीं था.
पढ़ें : पुष्कर में बेद खबाद की सुरक्षा का एटीएस ने लिया जायजा, जानिए क्यों बरती जाती है यहां सतर्कता
एटीएस की टीम ने मामले को क्लॉक टावर थाना पुलिस को सौंप दिया है. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बरामद रकम के बारे में आयकर विभाग को जानकारी दी है. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने धारा 102 के तहत बरामद रकम जब्त की है. एटीएस एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश की सरकार के 100 दिन के कार्य योजना अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह और आईजी अंशुमन भोमिया के निर्देश पर एटीएस संदिग्ध लोगों के बारे में जांच कर रही है. बता दें कि अजमेर में हवाला कारोबार के जरिए करोड़ों का लेनदेन हो रहा है. हवाला कारोबार से जुड़े लोगों और इसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में एटीएस जुटी हुई है.
परचून की दुकान लगाते हैं आरोपी कारोबारी : एटीएस ने पड़ाव क्षेत्र से जिन दो कारोबारियों को पकड़ा है वह दोनों परचून की दुकान लगाते है. एटीएस को शक था कि दोनों लंबे समय से हवाला कारोबार में लिप्त है. दोनों आरोपियों से अलग अलग रकम बरामद की गई है. एटीएस ने एक कारोबारी के पास से साढ़े चौदह लाख और दूसरे कारोबारी से साढ़े 26 लाख रुपये बरामद किए हैं.