ETV Bharat / state

केसी वेणुगोपाल से बैठक के बाद बोले विक्रमादित्य, प्रदेश के लोगों और आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी - STREET VENDOR ID ROW

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान मामले को लेकर हिमाचल से दिल्ली तक घमासान मचा है. इस मुद्दे को लेकर केसी वेणुगोपाल से बैठक के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, लेकिन प्रदेश के लोगों और हिमाचल की आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.

प्रदेश के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी: विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह और केसी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)

शिमला: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में बयान दिया था कि स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी पहचान बतानी होगी. उनके बयान के बाद विक्रमादित्य सिंह और उनका ये बयान चर्चाओं में आ गया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पार्टी ने विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली तलब कर लिया. बीते कल दिल्ली में उनकी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक भी हुई थी. कांग्रेस अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उसे देशभर में दूसरी पार्टियों के नेताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

वहीं, आज ANI के साथ बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केसी वेणुगोपाल के साथ हुई मुलाकात को लेकर कहा, "कल अच्छी बैठक हुई, हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मैंने उन्हें विश्वास दिलाया है कि पार्टी के सिद्धातों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. हम पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, लेकिन हिमाचल में चल रहे विवाद को ठीक करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. रेस्तरां, दुकान मालिकों के नाम दुकानों पर डिस्पले करने के संबंध में भी चर्चा हुई और मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी के निर्देशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. हम पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैंने उन्हें यह भी बताया है कि सरकार और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे इस विवाद को सुलझाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. वेंडिंग जोन के मुद्दे पर एक सर्वदलीय समिति बनाई गई है. इसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश हैं. हिमाचल का 2016 का वेंडिंग एक्ट भी है उसे आने वाले समय में कैसे लागू किया जाएगा इस पर विचार किया जाएगा. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, देश के किसी भी कोने से लोगों का राज्य में स्वागत है, लेकिन स्थानीय लोगों की चिंताओं और आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इस संबंध में मैंने पार्टी से कहा है कि सरकार इस पर हाईकमान के साथ मिलकर काम करेगी." वहीं उनके इस्तीफे की चल रही खबरों पर उन्होंने कहा कि, "ये सब निराधार खबरें हैं, इन पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है."

'हाईकमान के आदेशों का होता है पालन'

वहीं, दिल्ली में ही मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात पर कहा, "जब भी हम दिल्ली आते हैं, हम वरिष्ठ नेताओं और पार्टी हाईकमान से मिलने की कोशिश करते हैं. हम उनके आदेशों का पालन करते हैं. (कल) हमने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की, और हमने उनसे बात की है. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह इस समय उच्चे पद पर हैं. दिल्ली में उन्होंने अपने विभाग की कुछ बैठकें कीं. कई परियोजनाएं हैं जो केंद्र सरकार की ओर से फंडिड हैं, इसलिए उनके साथ, पीएम मोदी और अन्य नेताओं के साथ समन्वय करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्य के हित में है और हमें राज्य की बेहतरी को देखना है. इससे पहले, जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी हुई थी, तो हमने केंद्र सरकार को सूचित किया था.'

'कांग्रेस एकता में रखती है विश्वास'

वहीं, विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि, 'कांग्रेस की विचारधारा प्रेम की है. पार्टी की नीतियों व विचार से कोई भी मंत्री बाहर नहीं जाना चाहिए. इस बारे में विक्रमादित्य सिंह को साफ-साफ बता दिया गया है. राहुल गांधी नफरत के खिलाफ प्यार और मोहब्बत बांट रहे हैं. हम एकता में विश्वास रखते हैं.'

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह को हाईकमान ने पढ़ाया राहुल गांधी वाला मोहब्बत का पाठ, स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान मामले में दिल्ली में मची हलचल

शिमला: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में बयान दिया था कि स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी पहचान बतानी होगी. उनके बयान के बाद विक्रमादित्य सिंह और उनका ये बयान चर्चाओं में आ गया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पार्टी ने विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली तलब कर लिया. बीते कल दिल्ली में उनकी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक भी हुई थी. कांग्रेस अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उसे देशभर में दूसरी पार्टियों के नेताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

वहीं, आज ANI के साथ बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केसी वेणुगोपाल के साथ हुई मुलाकात को लेकर कहा, "कल अच्छी बैठक हुई, हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मैंने उन्हें विश्वास दिलाया है कि पार्टी के सिद्धातों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. हम पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, लेकिन हिमाचल में चल रहे विवाद को ठीक करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. रेस्तरां, दुकान मालिकों के नाम दुकानों पर डिस्पले करने के संबंध में भी चर्चा हुई और मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी के निर्देशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. हम पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैंने उन्हें यह भी बताया है कि सरकार और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे इस विवाद को सुलझाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. वेंडिंग जोन के मुद्दे पर एक सर्वदलीय समिति बनाई गई है. इसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश हैं. हिमाचल का 2016 का वेंडिंग एक्ट भी है उसे आने वाले समय में कैसे लागू किया जाएगा इस पर विचार किया जाएगा. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, देश के किसी भी कोने से लोगों का राज्य में स्वागत है, लेकिन स्थानीय लोगों की चिंताओं और आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इस संबंध में मैंने पार्टी से कहा है कि सरकार इस पर हाईकमान के साथ मिलकर काम करेगी." वहीं उनके इस्तीफे की चल रही खबरों पर उन्होंने कहा कि, "ये सब निराधार खबरें हैं, इन पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है."

'हाईकमान के आदेशों का होता है पालन'

वहीं, दिल्ली में ही मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात पर कहा, "जब भी हम दिल्ली आते हैं, हम वरिष्ठ नेताओं और पार्टी हाईकमान से मिलने की कोशिश करते हैं. हम उनके आदेशों का पालन करते हैं. (कल) हमने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की, और हमने उनसे बात की है. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह इस समय उच्चे पद पर हैं. दिल्ली में उन्होंने अपने विभाग की कुछ बैठकें कीं. कई परियोजनाएं हैं जो केंद्र सरकार की ओर से फंडिड हैं, इसलिए उनके साथ, पीएम मोदी और अन्य नेताओं के साथ समन्वय करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्य के हित में है और हमें राज्य की बेहतरी को देखना है. इससे पहले, जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी हुई थी, तो हमने केंद्र सरकार को सूचित किया था.'

'कांग्रेस एकता में रखती है विश्वास'

वहीं, विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि, 'कांग्रेस की विचारधारा प्रेम की है. पार्टी की नीतियों व विचार से कोई भी मंत्री बाहर नहीं जाना चाहिए. इस बारे में विक्रमादित्य सिंह को साफ-साफ बता दिया गया है. राहुल गांधी नफरत के खिलाफ प्यार और मोहब्बत बांट रहे हैं. हम एकता में विश्वास रखते हैं.'

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह को हाईकमान ने पढ़ाया राहुल गांधी वाला मोहब्बत का पाठ, स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान मामले में दिल्ली में मची हलचल

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.