ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में मालवीय के बाद कांग्रेस को लगा दूसरा बड़ा झटका, पार्टी के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

Big blow to Congress in Banswara, बांसवाड़ा में महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बाद सोमवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे. नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और पार्टी प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने इस्तीफा दे दिया.

Big blow to Congress in Banswara
Big blow to Congress in Banswara
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 5:12 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोमवार को नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, इस सिलसिला का आगाज सीडब्ल्यूसी सदस्य रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पार्टी छोड़ने के बाद हुआ. वहीं, अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का तांता लग गया. फिलहाल तक छोटे-बड़े मिलाकर करीब 500 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है. बीते दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी जिले के दौरे पर आए थे. ऐसे में उनकी मौजूदगी में बांसवाड़ा के करीब 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली थी.

इसी क्रम में अब सोमवार को बांसवाड़ा नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और कांग्रेस के प्रवक्ता रहे मनीष देव जोशी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, दोनों की ओर से अभी भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इससे पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीय के अलावा जिला प्रमुख व उनकी पत्नी रेशम मालवीया समेत कई प्रधान पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल ने संभाली लोकसभा चुनाव की कमान, नाराज नेताओं को मनाने का ये है प्लान

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश पण्ड्या ने बताया कि यह सिलसिला अभी रुका नहीं है. हम छोटे-बड़े तमाम कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. उनसे बातचीत कर रहे हैं. बावजूद इसके अगर कोई इधर-उधर जाता है तो हम भला क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभापति और प्रवक्ता का इस्तीफा उन्हें व्हाट्सएप पर मिला. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

बांसवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोमवार को नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, इस सिलसिला का आगाज सीडब्ल्यूसी सदस्य रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पार्टी छोड़ने के बाद हुआ. वहीं, अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का तांता लग गया. फिलहाल तक छोटे-बड़े मिलाकर करीब 500 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है. बीते दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी जिले के दौरे पर आए थे. ऐसे में उनकी मौजूदगी में बांसवाड़ा के करीब 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली थी.

इसी क्रम में अब सोमवार को बांसवाड़ा नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और कांग्रेस के प्रवक्ता रहे मनीष देव जोशी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, दोनों की ओर से अभी भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इससे पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीय के अलावा जिला प्रमुख व उनकी पत्नी रेशम मालवीया समेत कई प्रधान पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल ने संभाली लोकसभा चुनाव की कमान, नाराज नेताओं को मनाने का ये है प्लान

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश पण्ड्या ने बताया कि यह सिलसिला अभी रुका नहीं है. हम छोटे-बड़े तमाम कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. उनसे बातचीत कर रहे हैं. बावजूद इसके अगर कोई इधर-उधर जाता है तो हम भला क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभापति और प्रवक्ता का इस्तीफा उन्हें व्हाट्सएप पर मिला. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.