जयपुर : राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के 27 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. बीते 48 घंटे की बात करें तो जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में तो तेज बारिश ने बाढ़ जैसे हालत पैदा कर दिए हैं. भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के बीच बारिश से हुए हादसों में 25 लोगों की जान जा चुकी है.
सीएम ने खामियां देखकर लगाई फटकार : दिल्ली से वापस जयपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तेज बारिश से शहर की बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. पूरे काफिले के साथ निकले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम को जयपुर शहर में हुई तेज बारिश के दौरान जवाहर सर्किल, मालवीय नगर अंडर पास, सांगानेर क्षेत्र, चौमू पुलिया, ढेर के बालाजी चौराहा, 9 नंबर और 14 नंबर चौराहे का जायजा लिया. इस दौरान सड़क पर गड्डों को देखकर सीएम ने नाराजगी जताई. बस स्टैंड का शेड उड़ने पर अधिकारियों से नाराज दिखे. सीएम करीब 3 घंटे शहर में घूमते रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांगानेर क्षेत्र से लेकर सीकर रोड तक अवलोकन किया. द्रव्यवती नदी से लेकर छोटे नालों और ट्रैफिक की व्यवस्था भी देखी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन से खुलकर किया संवाद, लोगों से बारिश से उत्पन्न स्थितियों के बाद की जानकारी भी ली. प्रदेश में बने इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेने की आग्रह भी किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करेंगे एरियल सर्वे : सीएम भजनलाल शर्मा आज भरतपुर और करौली जिले का हवाई सर्वे करेंगे. सीएम की विजिट को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. आपको बता दें कि भरतपुर के बयाना और करौली का हिंडौन इलाका है बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. सीएम के साथ करौली के जिला प्रभारी मंत्री जवाहर बेढम, रेंज आईजी राहुल प्रकाश, डीसी सांवरमल वर्मा सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे.
मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता लें : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. कई स्थानों पर बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रख रहा हूं. कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हैं. नदियों में पानी का तेज बहाव है. बांधों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरने, तालाब और पोखर में नहाने से बचें. निचले स्थानों पर रहने वाले लोग विशेष रूप से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. सरकार हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. सुरक्षा कारणों से बारिश के समय भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें. हमें अपनी ही नहीं, पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश करें. वर्षा का यह दौर अभी आगे भी चलने की संभावना है. आप सभी से अपील है कि मौसम विभाग की तरह से जारी की जा रही हर चेतावनी को गंभीरता से लें, और सभी जरूरी सावधानियां बरतें."
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN
आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैद : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है. जिले में आपदा प्रबंधन टीमें मुस्तैद होकर कार्य कर रही हैं. 'आपसे यह भी अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं. हमारे बच्चे जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं, इसका हमें विशेष ध्यान रखना है. किसी भी तरह की लापरवाही जान को खतरे में डाल सकती है. इस लिए स्वयं भी सावधानी बरतें और अपने परिवार, पड़ोसी और आमजन को भी सावधानी बरतने के लिए आग्रह करें'.