ETV Bharat / state

जंगल सफारी और रोमांचक खेल के शौकीनों के लिए खुशखबरी, रामनगर के सिटी फॉरेस्ट में एडवेंचरस एक्टिविटीज का शुभारंभ - जंगल सफारी

City Forest started in Ramnagar अगर आप जंगल सफारी के साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज के शौकीन हैं तो रामनगर का सिटी फॉरेस्ट आप का इंतजार कर रहा है. यहां आज से बाइक एक्टिविटीज के साथ ही जिप लाइन से लेकर कमांडो नेट तक शुरू हो चुका है. प्रत्येक एडवेंचरस एक्टिविटीज का टिकट 100 से 200 रुपए तक है. कॉम्बो पैक लेंगे तो ये आपको सस्ता पड़ेगा.

Ramnagar City Forest
रामनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 1:57 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से लगते रामनगर वन प्रभाग के सिटी फॉरेस्ट में गुरुवार से एडवेंचरस एक्टिविटीज का शुभारंभ हो गया है. अब कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक बाइक एक्टिविटीज, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का सिटी फॉरेस्ट में लत्फ उठा पाएंगे.

Ramnagar City Forest
सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक आज जिप्सी सफारी का आनंद उठाते थे. अब कॉर्बेट पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग के हल्द्वानी रामनगर मार्ग में स्थित सिटी फारेस्ट (नगर वन) में 17 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल के अंदर एडवेंचरस बाइक राइडिंग के साथ ही कई एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुफ्त उठा पाएंगे. आज से नगर में पर्यटक एडवेंचरस गतिविधियों में एडवेंचरस बाइक राइडिंग, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, एटीवी राइड, टायर एंड कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का लुत्फ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि इस 17 हेक्टेयर क्षेत्र में बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नव ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकि वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका आदि बनी हैं. इन वाटिकाओं में टहलने से जहां शानदार खुशबू से दिन बन जाएगा, वहीं इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा.

Ramnagar City Forest
सिटी फॉरेस्ट में बाइक एक्टिविटीज शुरू

वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि आज से रामनगर आने वाले पर्यटक एडवेंचरस पार्क का लुत्फ उठा सकते हैं. सभी एडवेंचरस एक्टिविटीज का चार्ज 100 से 200 रुपये रखा गया है. दिगंत नायक ने बताया कि इन सभी को कॉम्बो पैक लेने पर पर्यटक मात्रा 500 से 550 रुपए में कूपन खरीद सकेंगे. उन्होंने बताया कि 4 एडवेंचर बाइक को लायी गयी हैं, जिनका शुल्क 200 रुपये रखा गया है.

गुरुवार को एडवेंचर पार्क का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पर्यटन गतिविधियों को और तेजी से बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: रामनगर कॉर्बेट में तैयार हुआ एडवेंचर पार्क, ₹500 में मिलेगा एक्टिविटीज का कॉम्बो पैक, 3 मार्च को शुभारंभ

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से लगते रामनगर वन प्रभाग के सिटी फॉरेस्ट में गुरुवार से एडवेंचरस एक्टिविटीज का शुभारंभ हो गया है. अब कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक बाइक एक्टिविटीज, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का सिटी फॉरेस्ट में लत्फ उठा पाएंगे.

Ramnagar City Forest
सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक आज जिप्सी सफारी का आनंद उठाते थे. अब कॉर्बेट पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग के हल्द्वानी रामनगर मार्ग में स्थित सिटी फारेस्ट (नगर वन) में 17 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल के अंदर एडवेंचरस बाइक राइडिंग के साथ ही कई एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुफ्त उठा पाएंगे. आज से नगर में पर्यटक एडवेंचरस गतिविधियों में एडवेंचरस बाइक राइडिंग, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, एटीवी राइड, टायर एंड कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का लुत्फ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि इस 17 हेक्टेयर क्षेत्र में बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नव ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकि वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका आदि बनी हैं. इन वाटिकाओं में टहलने से जहां शानदार खुशबू से दिन बन जाएगा, वहीं इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा.

Ramnagar City Forest
सिटी फॉरेस्ट में बाइक एक्टिविटीज शुरू

वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि आज से रामनगर आने वाले पर्यटक एडवेंचरस पार्क का लुत्फ उठा सकते हैं. सभी एडवेंचरस एक्टिविटीज का चार्ज 100 से 200 रुपये रखा गया है. दिगंत नायक ने बताया कि इन सभी को कॉम्बो पैक लेने पर पर्यटक मात्रा 500 से 550 रुपए में कूपन खरीद सकेंगे. उन्होंने बताया कि 4 एडवेंचर बाइक को लायी गयी हैं, जिनका शुल्क 200 रुपये रखा गया है.

गुरुवार को एडवेंचर पार्क का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पर्यटन गतिविधियों को और तेजी से बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: रामनगर कॉर्बेट में तैयार हुआ एडवेंचर पार्क, ₹500 में मिलेगा एक्टिविटीज का कॉम्बो पैक, 3 मार्च को शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.