ETV Bharat / state

दुमका में संताल समाज के लोगों ने निकाली आदिवासी एकता महारैली, कहा-धर्म के नाम पर आदिवासी समाज को बांटना बंद करो - दुमका में संताल समाज

Adiwasi Ekta Maharally in Dumka. डीलिस्टिंग महरैली के जवाब में आदिवासी एकता मंच के बैनर तले दुमका में आदिवासी एकता महारैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में संथाली समाज को लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कहा कि धर्म के नाम पर आदिवासी समाज को बांटना बंद करो.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-dum-01-adivasi-10033_04022024165010_0402f_1707045610_220.jpg
Adiwasi Ekta Maharally In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 7:32 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में रविवार को हजारों की संख्या में लोग आदिवासी एकता मंच के बैनर तले सड़कों पर उतरे. आदिवासियों ने शहर के गांधी मैदान से एक रैली निकाली, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. रैली के माध्यम से आदिवासियों ने अपनी आवाज बुलंद की. लोगों ने कहा कि धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करो. कहा कि हम सभी आदिवासी भारतवासी हैं. हमारे बीच में जाति, धर्म और क्षेत्रीयता का जहर घोलकर हमें एक-दूसरे से जुदा मत करो.

डीलिस्टिंग महारैली के जवाब में निकाली गई आदिवासी एकता महारैलीः लगभग डेढ़ माह पूर्व दुमका में डीलिस्टिंग के समर्थन में महारैली निकाली गई थी. जिसमें यह मांग की गई थी कि जिन अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है उन्हें एसटी आरक्षण श्रेणी से हटाया जाए और उन्हें अल्पसंख्यक श्रेणी में डाला जाए. इसके लिए दुमका के रसिकपुर मैदान में एक सभा आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों की संख्या में पूरे झारखंड से लोग पहुंचे थे. इसका नेतृत्व पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने किया था. इस कार्यक्रम में दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन भी शामिल हुए थे. डीलिस्टिंग महारैली में एक स्वर में सभी लोगों ने केंद्र सरकार से यह मांग की थी कि आप ऐसा कानून लाइए कि धर्मांतरित व्यक्ति को एसटी आरक्षण का लाभ नहीं मिले. उन्हें एसटी आरक्षण की सूची से हटाया जाए.

रैली में हजारों की संख्या में शामिल थे संथाल समाज के लोगः वहीं डीलिस्टिंग महारैली के जवाब में रविवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में संथाल समाज के लोगों ने आदिवासी एकता महारैली निकाली. यह महारैली शहर के गांधी मैदान से निकलकर अंबेडकर चौक और मेन रोड होते हुए फिर से गांधी मैदान पहुंची और आमसभा में तब्दील हो गई.

धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करोः इस रैली में काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करो. पहले हम आदिवासी हैं, बाद में हमारा धर्म आता है. पहले हमारी माटी है, बाद में कोई पार्टी है. सभी आदिवासी जागो. हम सब आदिवासी की पहचान सिर्फ भारतवासी हैं. जन-जन की एक ही पुकार है हम सभी आदिवासी एक हैं जैसे कई नारे लगाए.

क्या कहते हैं कार्यक्रम के संयोजकः इस संबंध में आदिवासी एकता महारैली के संयोजक डॉ सुशील मरांडी ने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश में जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. 2024 के चुनाव के पहले तक तो मामला और बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी आदिवासी एक हैं. हमें धर्म, जाति, समाज के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इस महारैली के माध्यम से हमलोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में रविवार को हजारों की संख्या में लोग आदिवासी एकता मंच के बैनर तले सड़कों पर उतरे. आदिवासियों ने शहर के गांधी मैदान से एक रैली निकाली, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. रैली के माध्यम से आदिवासियों ने अपनी आवाज बुलंद की. लोगों ने कहा कि धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करो. कहा कि हम सभी आदिवासी भारतवासी हैं. हमारे बीच में जाति, धर्म और क्षेत्रीयता का जहर घोलकर हमें एक-दूसरे से जुदा मत करो.

डीलिस्टिंग महारैली के जवाब में निकाली गई आदिवासी एकता महारैलीः लगभग डेढ़ माह पूर्व दुमका में डीलिस्टिंग के समर्थन में महारैली निकाली गई थी. जिसमें यह मांग की गई थी कि जिन अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है उन्हें एसटी आरक्षण श्रेणी से हटाया जाए और उन्हें अल्पसंख्यक श्रेणी में डाला जाए. इसके लिए दुमका के रसिकपुर मैदान में एक सभा आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों की संख्या में पूरे झारखंड से लोग पहुंचे थे. इसका नेतृत्व पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने किया था. इस कार्यक्रम में दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन भी शामिल हुए थे. डीलिस्टिंग महारैली में एक स्वर में सभी लोगों ने केंद्र सरकार से यह मांग की थी कि आप ऐसा कानून लाइए कि धर्मांतरित व्यक्ति को एसटी आरक्षण का लाभ नहीं मिले. उन्हें एसटी आरक्षण की सूची से हटाया जाए.

रैली में हजारों की संख्या में शामिल थे संथाल समाज के लोगः वहीं डीलिस्टिंग महारैली के जवाब में रविवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में संथाल समाज के लोगों ने आदिवासी एकता महारैली निकाली. यह महारैली शहर के गांधी मैदान से निकलकर अंबेडकर चौक और मेन रोड होते हुए फिर से गांधी मैदान पहुंची और आमसभा में तब्दील हो गई.

धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करोः इस रैली में काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटना बंद करो. पहले हम आदिवासी हैं, बाद में हमारा धर्म आता है. पहले हमारी माटी है, बाद में कोई पार्टी है. सभी आदिवासी जागो. हम सब आदिवासी की पहचान सिर्फ भारतवासी हैं. जन-जन की एक ही पुकार है हम सभी आदिवासी एक हैं जैसे कई नारे लगाए.

क्या कहते हैं कार्यक्रम के संयोजकः इस संबंध में आदिवासी एकता महारैली के संयोजक डॉ सुशील मरांडी ने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश में जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. 2024 के चुनाव के पहले तक तो मामला और बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी आदिवासी एक हैं. हमें धर्म, जाति, समाज के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इस महारैली के माध्यम से हमलोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में आदिवासी एकता महारैली का आयोजन, आदिवासी नेताओं ने केंद्र सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

आदिवासी एकता महारैली को लेकर बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कहा- आदिवासियों को बांटने की भाजपा की है मंशा

4 फरवरी को होने वाली आदिवासी एकता महारैली ऐतिहासिक होगी, अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को हैं तैयार- बंधु तिर्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.