ETV Bharat / state

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन, राजमंदिर में रिलीज हुआ गाना - song released in Rajmandir

Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए बुधवार को अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन जयपुर पहुंचे. यहां दोनों ने राजमंदिर में अपनी फिल्म के नए गाने "अंखियां गुलाब" को रिलीज किया.

Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya
Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 10:13 PM IST

भिनेत्री कृति सेनन संग अभिनेता शाहिद कपूर

जयपुर. अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे. यह फिल्म 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. बुधवार को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में अपनी फिल्म के नए गाने "अंखियां गुलाब" को दोनों रिलीज किया. इस दौरान राजमंदिर के बाहर गुलाब के फूलों से गाने का नाम अंखिया गुलाब लिखा गया था, जहां दोनों अभिनेता और अभिनेत्री ने फोटो क्लिक करवाए. वहीं, राजमंदिर में ऑडियंस ने गुलाब के फूलों से बारिश कर दोनों का स्वागत किया.

जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर में रिलीज हुआ गाना : अभिनेत्री कृति सेनन ने ऑडियंस से पूछा कि कितने लड़के शाहिद कपूर को प्यार करते हैं, इसके जवाब में सभी ने जोरदार हूटिंग की. शाहिद कपूर ने कहा कि जब स्क्रिप्ट आई थी, तब कहा गया था कि आपको रोबोट से प्यार करना है. मैंने कहा था ऐसा उनके लिए संभव नहीं है. हालांकि, जब कृति ने कहा कि हो जाएगा तो मैंने भी कर लिया. शाहिद कपूर ने कहा कि जयपुर आकर बहुत खुशी मिली है. जयपुरवासियों से हमेशा प्यार मिला है. जयपुर के प्रसिद्ध सिनेमा राजमंदिर में हमारा गाना रिलीज होना, हमारे लिए बड़ी बात है.

इसे भी पढ़ें - फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा..' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज, रोमांटिक हुए शाहिद कपूर-कृति सेनन

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर काफी चर्चाओं में रहा है. फिल्म की कहानी भी एकदम अलग है. फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की किरदार में हैं. शाहिद कपूर रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट हैं. इसमें शाहिद कपूर को रोबोट बनी कृति सेनन से प्यार हो जाता है. फिल्म के गाने के बारे में बताते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि ये एक लव-रोमांटिक ट्रैक है, जिसे कैनेडियन सिंगर मित्राज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है. उनकी आवाज और कैची लिरिक्स आपको पसंद आने वाली है. इस पार्टी एंथम पर आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. अंखिया गुलाब के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं.

फिल्म का डांस नंबर 'लाल पीली अंखिया' रिलीज किया गया था. इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अपने किलर डांस से चर्चा बटोरी है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं. फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है.

भिनेत्री कृति सेनन संग अभिनेता शाहिद कपूर

जयपुर. अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे. यह फिल्म 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. बुधवार को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में अपनी फिल्म के नए गाने "अंखियां गुलाब" को दोनों रिलीज किया. इस दौरान राजमंदिर के बाहर गुलाब के फूलों से गाने का नाम अंखिया गुलाब लिखा गया था, जहां दोनों अभिनेता और अभिनेत्री ने फोटो क्लिक करवाए. वहीं, राजमंदिर में ऑडियंस ने गुलाब के फूलों से बारिश कर दोनों का स्वागत किया.

जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर में रिलीज हुआ गाना : अभिनेत्री कृति सेनन ने ऑडियंस से पूछा कि कितने लड़के शाहिद कपूर को प्यार करते हैं, इसके जवाब में सभी ने जोरदार हूटिंग की. शाहिद कपूर ने कहा कि जब स्क्रिप्ट आई थी, तब कहा गया था कि आपको रोबोट से प्यार करना है. मैंने कहा था ऐसा उनके लिए संभव नहीं है. हालांकि, जब कृति ने कहा कि हो जाएगा तो मैंने भी कर लिया. शाहिद कपूर ने कहा कि जयपुर आकर बहुत खुशी मिली है. जयपुरवासियों से हमेशा प्यार मिला है. जयपुर के प्रसिद्ध सिनेमा राजमंदिर में हमारा गाना रिलीज होना, हमारे लिए बड़ी बात है.

इसे भी पढ़ें - फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा..' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज, रोमांटिक हुए शाहिद कपूर-कृति सेनन

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर काफी चर्चाओं में रहा है. फिल्म की कहानी भी एकदम अलग है. फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की किरदार में हैं. शाहिद कपूर रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट हैं. इसमें शाहिद कपूर को रोबोट बनी कृति सेनन से प्यार हो जाता है. फिल्म के गाने के बारे में बताते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि ये एक लव-रोमांटिक ट्रैक है, जिसे कैनेडियन सिंगर मित्राज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है. उनकी आवाज और कैची लिरिक्स आपको पसंद आने वाली है. इस पार्टी एंथम पर आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. अंखिया गुलाब के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं.

फिल्म का डांस नंबर 'लाल पीली अंखिया' रिलीज किया गया था. इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अपने किलर डांस से चर्चा बटोरी है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं. फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.