जयपुर: नवरात्र से पहले हेरिटेज निगम की सड़कों के अच्छे दिन आएंगे. शुक्रवार को हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर एक्शन में नजर आईं. पहले उन्होंने शहर और कार्यालय का निरीक्षण किया और फिर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने नवरात्रों से पहले-पहले सड़कें दुरुस्त करने और खुले में मीट की दुकान नहीं चलने देने के निर्देश दिए.
हेरिटेज निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए एकजुटता से जयपुर को नंबर वन बनाने के लिए जुट जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आ गया है. निगम अधिकारी भी अपने प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जयपुर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. महापौर ने निर्देश दिए कि नवरात्र आने वाले है, ऐसे में सभी क्षेत्र में रोड लाइट ठीक होनी चाहिए, साथ ही मीट की दुकानें नियम से ही खुलें. खुले में मीट नहीं बिके. साथ ही निगम की इंजीनियर विंग को बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए.
इससे पहले महापौर कुसुम यादव ने हेरिटेज निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया. मुख्यालय के सभी रूम में जाकर अधिकारियों की उपस्थिति देखी. वहीं हेरिटेज क्षेत्र का जायजा लेते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की सराहना की. कुसुम यादव ने बताया कि उन्होंने रात में बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था. ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने में जुटे हुए मिले.
कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कहा कि परकोटे में सीवर की समस्या बहुत ज्यादा आती है. इसके समाधान के लिए निगम अधिकारियों को ठोस और स्थाई समाधान करना चाहिए. वहीं उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही महापौर ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन अपनी शिकायत जनप्रतिनिधि के पास लेकर सबसे पहले जाते हैं. ऐसे में आमजन के कार्य तुरंत कर राहत प्रदान करें.