कोटा : जिले में मानसिक रूप से विमंदित लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना के बाद कोटा के ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था. क्या कारण रहे हैं, यह जांच का विषय है. पूरे मामले में जांच के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसमें दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. : सुजीत शंकर, एसपी, कोटा ग्रामीण
मामले के अनुसार पीड़िता के परिवार ने एक युवक के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उनकी बेटी मानसिक रूप से विमंदित है. घटना वाले दिन वो घर पर अकेली थी. इस दौरान एक युवक पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ की. जब परिजन घर पर पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गया. यह मामला 30 जनवरी का है. पीड़िता के चाचा का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने जांच में रखकर ही मामले को टाल दिया.
अब मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच में पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में परिजनों ने कोटा ग्रामीण एसपी को परिवार दिया है. इसमें आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने की जगह वापस भेज दिया. इससे आहत होकर ही उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मेडिकल मुआयना भी नहीं करवाया है. साथ ही उन्होंने आरोपी और उसके परिजनों पर धमकाने का आरोप भी लगाया है.