चूरू: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को चूरू की महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. गत 6 अगस्त को महिला थाना में नाबालिग पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज मामले में फरार चल रहे थाना के टॉप 10 आरोपियों में शामिल व 5000 रुपए के इनामी अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है.
महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि बाहर से अपने परिवार के साथ मजदूरी करने आई 15 साल की नाबालिग के साथ यह वारदात हुई. आरोपी 31 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र महताब कालबेलिया पीड़िता को बहला फुसलाकर साथ ले गया और दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार किया.
करतार सिंह में बताया कि पुलिस टीम जब आरोपी रामस्वरूप के निवास स्थान पर पहुंची, तो आरोपी भनक लगने के कारण पहले ही फरार हो गया. जिसका पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना व मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार करीब 700 किलोमीटर तक पीछा करते किया. आरोपी को पाली जिले के सोजत से दस्तयाब किया गया. उक्त आरोपी को पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किया गया है.