बूंदी. एसीजेएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोर्ट में पेश करते समय गुरुवार को एक इनामी आरोपी पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गया. अचानक हुई घटना से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवान आरोपी के पीछे भागे, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्राइवेट बस से पकड़ लिया.
कोतवाली थाने के एसआई राधाकृष्ण ने बताया कि धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार इनामी आरोपी अरविंद सोनी की पीसी रिमांड पूरी हो गई थी. इसके बाद आईओ की ओर से उसे एसीजीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान आरोपी अरविंद पुलिस के जवानों को धक्का देकर भाग गया. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को मैंडी तिराहे से पकड़ लिया. आरोपी प्राइवेट बस में बैठकर भाग रहा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस को चकमा देकर भागने का मामला दर्ज किया है. आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें. खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
टीम ने आरोपी को 3 घंटे में पकड़ा : पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए न्यायालय परिसर एवं न्यायालय परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपी ऑटो में सवार होकर मौके से भागता नजर आया. इसके बाद टीम ने ऑटो का पता लगाकर चालक को पकड़ा. ऑटो चालक ने बताया कि आरोपी को उसने जैतसागर रोड पर नैनवा जाने वाली प्राइवेट बस में बैठाया है. इसके बाद टीम ने प्राइवेट बस का पता लगाकर पीछा करते हुए 3 घंटे में ही मैंडी तिराहे के पास से आरोपी को पकड़ लिया.
इस मामले में था गिरफ्तार : 2 अगस्त 2016 को परिवादी वेदप्रकाश सोनी ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी थी कि कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर अरविंद कुमार सोनी (45) निवासी करौली ने धोखाधड़ी की है. आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर 40,000 रुपए ले लिए और नौकरी नहीं होने पर रुपए लौटाने से मना कर दिया. मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. फरार होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था. कोतवाली पुलिस ने 19 मार्च 2024 को आरोपी अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था.