ETV Bharat / state

हिमाचल में 17 साल पहले एक छात्र की हत्या कर जमीन में किया था दफन, अब पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया भगौड़ा आरोपी - JASAIEN VILLAGE MURDER CASE

हमीरपुर के जसाईं गांव में साल 2008 में एक दसवीं क्लास के छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

हिमाचल में हत्या के मामले में चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी
हिमाचल में हत्या के मामले में चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 9:55 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 10:06 PM IST

हमीरपुर: पुलिस की पीओ सेल ने साल 2008 में हमीरपुर जिला में नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में एक शख्स को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. जसाईं गांव में आरोपियों ने दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या की थी. छात्र का नाम मुनीष था. आरोपियों ने छात्र की हत्या कर उसके शव को जमीन में दबा दिया था और छात्र के परिवार वालों से 22 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इसी मामले में एक भगौड़े आरोपी कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है.

भगत सिंह, एसपी हमीरपुर (ETV Bharat)

हमीरपुर के जसाईं गांव का है मामला

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया "पुलिस लंबे समय से भगौड़े आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है जो हिमाचल प्रदेश के जसाईं गांव के पास काम करता था. आरोपी कन्हैया लाल को पकड़ने के बाद अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. साल 2008 में धनेटा के पास एक नाबालिग लड़के की हत्या में शामिल आरोपी कन्हैया लाल हमीरपुर से फरार हो गया था जिसे पीओ सेल की टीम ने चंडीगढ़ के 32 सेक्टर से गिरफ्तार किया है. मृतक छात्र की उम्र उस समय 15 साल थी. 17 अप्रैल 2008 की ये घटना थी."

17 सालों बाद नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
17 सालों बाद नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

17 सालों बाद हिमाचल पुलिस ने पकड़ा आरोपी

बता दें कि हमीरपुर जिला के धनेटा के पास जसाईं गांव पड़ता है. करीब 17 सालों बाद पुलिस को भगौड़े आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. एसपी ने बताया कि साल 2008 का ये हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित मामला था. उन दिनों में हिमाचल में इस तरह के क्राइम बहुत कम देखने को मिलते थे. साल 2009 में कोर्ट ने आरोपी को पीओ घोषित किया था.

हमीरपुर जिला कोर्ट के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ भगौड़ा आरोपी
हमीरपुर जिला कोर्ट के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ भगौड़ा आरोपी (ETV Bharat)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया लाल बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी में देरी हुई लेकिन इस बार पुलिस ने पुख्ता योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: माइनिंग केस में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, क्रशर कारोबार से जुड़े ज्ञान चंद व सात अन्य पर अवैध खनन का है मामला

हमीरपुर: पुलिस की पीओ सेल ने साल 2008 में हमीरपुर जिला में नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में एक शख्स को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. जसाईं गांव में आरोपियों ने दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या की थी. छात्र का नाम मुनीष था. आरोपियों ने छात्र की हत्या कर उसके शव को जमीन में दबा दिया था और छात्र के परिवार वालों से 22 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इसी मामले में एक भगौड़े आरोपी कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है.

भगत सिंह, एसपी हमीरपुर (ETV Bharat)

हमीरपुर के जसाईं गांव का है मामला

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया "पुलिस लंबे समय से भगौड़े आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है जो हिमाचल प्रदेश के जसाईं गांव के पास काम करता था. आरोपी कन्हैया लाल को पकड़ने के बाद अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. साल 2008 में धनेटा के पास एक नाबालिग लड़के की हत्या में शामिल आरोपी कन्हैया लाल हमीरपुर से फरार हो गया था जिसे पीओ सेल की टीम ने चंडीगढ़ के 32 सेक्टर से गिरफ्तार किया है. मृतक छात्र की उम्र उस समय 15 साल थी. 17 अप्रैल 2008 की ये घटना थी."

17 सालों बाद नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
17 सालों बाद नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

17 सालों बाद हिमाचल पुलिस ने पकड़ा आरोपी

बता दें कि हमीरपुर जिला के धनेटा के पास जसाईं गांव पड़ता है. करीब 17 सालों बाद पुलिस को भगौड़े आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. एसपी ने बताया कि साल 2008 का ये हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित मामला था. उन दिनों में हिमाचल में इस तरह के क्राइम बहुत कम देखने को मिलते थे. साल 2009 में कोर्ट ने आरोपी को पीओ घोषित किया था.

हमीरपुर जिला कोर्ट के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ भगौड़ा आरोपी
हमीरपुर जिला कोर्ट के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ भगौड़ा आरोपी (ETV Bharat)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया लाल बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी में देरी हुई लेकिन इस बार पुलिस ने पुख्ता योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: माइनिंग केस में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, क्रशर कारोबार से जुड़े ज्ञान चंद व सात अन्य पर अवैध खनन का है मामला

Last Updated : Jan 30, 2025, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.