नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने NTA(नेशनल टेस्ट एजेंसी) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का पुतला दहन भी किया. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के साथ-साथ NEET परीक्षाओं में हुई धांधलीबाजी को एक बड़ा भ्रष्टाचार बताया.
साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई. इस प्रदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की गई NEET परीक्षा में हुए धांधलीबाजी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इस परीक्षा के बाद छात्रों का मनोबल घटा है, जिस पर सीबीआई को जांच करनी चाहिए.
छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक NTA पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होती तब तक ABVP छात्र संघ NTA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करता रहेगा. बता दें जब से NEET परीक्षा का रिजल्ट आया है, तब से छात्रों के अंदर उथल-पुथल मची हुई है और लगातार NTA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है. आज तख्ती बैनर हाथ में लेकर एबीवीपी छात्र संघ ने नॉर्थ कैंपस की आर्ट फैकल्टी के सामने NTA का पुतला दहन किया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: NEET-NET विवाद को लेकर आइसा, एबीवीपी का प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
ये भी पढ़ें- NEET-NET विवाद पर प्रधान बोले- जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनेगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने NEET परीक्षा में दोबारा शामिल होने की नहीं दी अनुमति, याचिका खारिज