पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री सह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केंद्र की मोदी सरकार पर ईडी सीबीआई के दुरुपयोग करने के आरोप लगा रहे थे. वे जल्द से जल्द अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग कर रहे थे. आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को रिहा किये जाने तक संघर्ष करने की बात कही.
बीजेपी कार्यालय पर करना था प्रदर्शनः अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद शुक्रवार सुबह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर ही रोक दिया. इसके बाद वे इनकम टैक्स चौराहे पर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. वे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. आप कार्यकर्ता इनकम टैक्स चौराहे से बीजेपी दफ्तर पर जाने वाले थे, वहां प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए.।
"आचार संहिता लगने के बाद नरेंद्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के साथ-साथ ईडी और सीबीआई के साथ हिडेन गठबंधन बनाया है. हिडेन गठबंधन के जरिए विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है."- बबलू प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी, बिहार
केजरीवाल के काम से डर गये पीएमः बबलू प्रकाश ने कहा कि ईडी जिस शराब घोटाले की बात कह रही है, वो घोटाला ही नहीं है. इस घोटाला में आज तक ईडी रुपया बरामद नहीं कर पाई है. हम तो बार बार यही कह रहे हैं, घोटाला किया है, तो सबूत लाओ, पैसे लाओ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल के कामों से डर गए हैं. आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग अरविंद केजरीवाल को रिहा किये जाने की मांग को लेकर संघर्ष करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः 'हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार.. इनका जाना एकदम तय', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव