बारां. आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे दिया है. इस बात की घोषणा पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम गोचर ने रविवार को एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आरपी मीणा, गिरिराज मीणा समेत आधा दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आरपी मीणा ने बताया कि आप सब जानते हैं कि हम इंडिया गठबंधन के घटक हैं और इंडिया गठबंधन मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में उच्च स्तरीय निर्देशानुसार हम घोषणा करते हैं कि हम खुले तौर पर यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देंगे और आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए काम करेगा.
वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम गोचर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को एक षड्यंत्र बताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि गिरफ्तारी तो बहुत दूर की बात है, मोदी सरकार केजरीवाल को मरवाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर अन्य पार्टी के लोगों को डरा धमका कर खत्म करना चाहती है.