नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. सदन की कार्यवाही दो बार 15-15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी उसके बाद दोबारा पौने 12 बजे शुरू हुई. तब भी सत्ता पक्ष के विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही 1 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी.
इससे पहले विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए आए AAP के विधायकों ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी जिस पर लिखा था 'मैं भी केजरीवाल'. सभी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
वहीं AAP विधायक प्रवीण कुमार खुद को लोहे की जंजीरों से लिपटकर विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक मंत्री परिसर में बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाने लगे. उनका कहना था कि ये तानाशाही नहीं चलेगी. उसके बाद वो सभी गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.
इस प्रदर्शन में शामिल दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार का हथियार है. इसका इस्तेमाल विरोधियों की आवाज कुचलने के लिए ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा अभी इलेक्टोरल बॉन्ड पर जो सूची सामने आई है उसमें 41 कंपनियां ऐसी है जिनके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की. जब उन्होंने करोड़ों रुपए बीजेपी को चंदे के रूप में दिये तब उन कंपनियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
इसी से साबित होता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां किस तरह हथियार के रूप में काम कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नरेला से विधायक शरद चौहान ने कहा हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में है.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, देशभर में और तो और दुनिया में भी इसकी चर्चा हो रही है. इस कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल बोलीं- छापे में न पैसा मिला न सबूत, अब सीएम 28 मार्च को करेंगे खुलासा - SUNITA KEJRIWAL
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र पूर्व निर्धारित था. इस सत्र में दिल्ली की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायकों ने सवाल उठाए थे तब स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी, इसी रिपोर्ट पर आज विधानसभा के विशेष सत्र में चर्चा होनी थी. लेकिन इससे पहले 21 मार्च को जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ आप विधायकों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकती हैं बड़ा खुलासा - Sunita Kejriwal Press Confrence