जयपुर. प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम जनता का एक-एक वोट कीमती है. हर वोट की कीमत मतदाताओं को बताने और जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आओ बूथ चलें अभियान भी चलाया जाएगा. 7 और 14 अप्रैल को इस अभियान का आयोजन होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 7 अप्रैल रविवार एवं 14 अप्रैल रविवार को आओ बूथ चलें अभियान का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान में मतदान केन्द्रों पर मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा.
वोटर हेल्पलाइन ऐप, केवाईसी और सी-विजिल ऐप की देंगे जानकारी: उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक, वोटर हेल्पलाइन ऐप, केवाईसी, सी-विजिल ऐप की जानकारी दी जाएगी. साथ ही मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि की सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प डेस्क के गठन, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैंप, व्हीलचेयर एवं परिवहन की सुविधा, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से मतदान की सुविधा की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी.
बेस्ट सेल्फी को किया जाएगा सम्मानित: प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र में लगे सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा. मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया जाएगा. मतदान केन्द्र पर प्रतीक्षालय स्थापित कर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था करवाई जाएगी.
44 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट: जयपुर जिले की दो लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही सीटों पर करीब 44 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके लिए 4 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर शहर सीट के लिए करीब 22 लाख 87 हजार और जयपुर ग्रामीण सीट के लिए 21 लाख 84 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे.
नागौर लोकसभा में होम वोटिंग जारी: लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत नागौर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का पहला चरण जारी है. एसडीएम हुकमीचंद रोहलानियां ने बताया कि निर्वाचन विभाग की होम वोटिंग सुविधा के जरिए नागौर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 558 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. वे घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग का प्रथम चरण 5 अप्रैल से शुरू हुआ है जो लोकसभा की अलग-अलग विधानसभा वार 13 अप्रैल तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि घर जाकर मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट बनाकर तैयार कर लिया गया है और उसी के मुताबिक घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति में होम वोटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित करवाई जा रही है. गौरतलब है कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से 170, डीडवाना में 209 जायल में 280, नागौर में 126, खींवसर में 96, मकराना में 128, परबतसर में 379 तथा नावां विधानसभा में 170 मतदाता होम वोटिंग सुविधा का उपयोग कर रहे हैं.