ETV Bharat / state

बाइक सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे एक अन्य अपराधी को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका - Murder in Patna - MURDER IN PATNA

Youth murdered in Naubatpur राजधानी पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के कोरावा गांव में बुधवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी. बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने पैदल जा रहे दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस घटना में एक युवक, चीकू कुमार, की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतक पर नौबतपुर और बिहटा थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज थे. वह पहले भी जेल जा चुका था. इस वारदात को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

पटना में हत्या.
पटना में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 6:51 PM IST

पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के कोरावा गांव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पैदल जा रहे दो युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.

चीकू कुमार (फाइल फोटो)
चीकू कुमार (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

पुलिस ने जाम समाप्त करवायाः मृत युवक की पहचान कोरावा गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान कोरावा गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है. दिनदहाड़े हुई हत्या की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डीएसपी 2 मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया. जिसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका. पटना फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है. घायल का इलाज एम्स में चल रहा है.

थाने के बाहर जुटे लोग.
थाने के बाहर जुटे लोग. (ETV Bharat)

मृत युवक पर दर्ज हैं कई केसः पुलिस के अनुसार मृतक चीकू कुमार के ऊपर नौबतपुर और बिहटा थाने में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ मामलो में वह जेल भी जा चुका है. घटना के पीछे का कारण का पता लगाया जा रहा है. वारदात की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की.

मौके पर जुटे लोग.
मौके पर जुटे लोग. (ETV Bharat)

"नौबतपुर थाना क्षेत्र कोरावा गांव में दो युवक को गोली मारने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक घायल था, जिसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है."- दीपक कुमार, डीएसपी टू फुलवारी, पटना

जांच के लिए पहुंची पुलिस.
जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के कोरावा गांव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पैदल जा रहे दो युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.

चीकू कुमार (फाइल फोटो)
चीकू कुमार (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

पुलिस ने जाम समाप्त करवायाः मृत युवक की पहचान कोरावा गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान कोरावा गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है. दिनदहाड़े हुई हत्या की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डीएसपी 2 मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया. जिसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका. पटना फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है. घायल का इलाज एम्स में चल रहा है.

थाने के बाहर जुटे लोग.
थाने के बाहर जुटे लोग. (ETV Bharat)

मृत युवक पर दर्ज हैं कई केसः पुलिस के अनुसार मृतक चीकू कुमार के ऊपर नौबतपुर और बिहटा थाने में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ मामलो में वह जेल भी जा चुका है. घटना के पीछे का कारण का पता लगाया जा रहा है. वारदात की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की.

मौके पर जुटे लोग.
मौके पर जुटे लोग. (ETV Bharat)

"नौबतपुर थाना क्षेत्र कोरावा गांव में दो युवक को गोली मारने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक घायल था, जिसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है."- दीपक कुमार, डीएसपी टू फुलवारी, पटना

जांच के लिए पहुंची पुलिस.
जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.