बूंदी. जिले के महिला थाने में एक महिला कांस्टेबल ने दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला थाना अधिकारी आशमीन बानो ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल ने दो कांस्टेबलों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को परिवाद देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. आरोपी वर्तमान में बूंदी जिले के रायथल थाने में तैनात कांस्टेबल बाबूलाल है और दूसरा आरोपी भरतपुर में तैनात कांस्टेबल कमल है.
इसे भी पढ़ें: कोटा में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
परिवाद में महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि आरोपी कमल ने वर्ष 2018 से 2021 तक 4 साल में कई बार दुष्कर्म किया, जबकि बाबूलाल ने वर्ष 2022 से 2024 तक 2 साल तक दुष्कर्म किया. फिलहाल महिला पुलिस आरोपों की जांच में जुटी हुई है. वहीं मामला उजागर होने के बाद लोग पुलिस पर ही सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना था जब महिला खुद अपने विभाग में सुरक्षित नहीं है तो आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकेगी? वहीं पुलिस अधीक्षक मीणा पूरे ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महिला कांस्टेबल के परिवाद के आधार पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है . महिला थाना पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.