ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पर लाखों की अवैध वसूली का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - कांस्टेबल पर अवैध वसूली का आरोप

कोटा की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. जानिए पूरा मामला

Constable accused of extortion
Constable accused of extortion
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 9:00 AM IST

कोटा. बोरखेड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान सशस्त्र बल में तैनात एक महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए वसूलने का मुकदमा दर्ज किया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने थाने में आरएसी की एक महिला कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए की वसूली का मामला दर्ज करवाया है. बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि धोखाधड़ी और जबरन वसूली की धाराओं में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में महिला कांस्टेबल ने भी छेड़छाड़ के आरोप परिवादी पर पहले लगाए हैं. जिसका मुकदमा भी दर्ज है. दोनों मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

7 लाख रुपए की वसूली : थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने दर्ज शिकायत में बताया कि कोरोना के दौरान उनकी जान पहचान महिला कांस्टेबल से हुई थी. इसके दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फोन पर और मैसेज पर लगातार बात होने लगी. कुछ दिनों बाद महिला कांस्टेबल ने उससे कहा कि उन दोनों के बारे में एक हेड कांस्टेबल को पता चल गया है. वह मेरे पति और तुम्हारी पत्नी को सब कुछ बताने की लिए धमका रहा है और चुप रहने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है. जिसके बाद पीड़ित ने करीब 7 लाख रुपए कई बार में आरोपी को दिए.

इसे भी पढ़ें-कोटा पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक को पकड़ा, हाइवे पर वाहनों को रोककर कर रहा था अवैध वसूली

पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में यह भी बताया कि वह एक दिन महिला कांस्टेबल के घर गया था. तब उसने आरोपी हेड कांस्टेबल और महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा था. तभी से उसे ठगे जाने का पूरे खेल समझ में आया. इसके बाद ही उसने मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.

कोटा. बोरखेड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान सशस्त्र बल में तैनात एक महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए वसूलने का मुकदमा दर्ज किया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने थाने में आरएसी की एक महिला कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए की वसूली का मामला दर्ज करवाया है. बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि धोखाधड़ी और जबरन वसूली की धाराओं में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में महिला कांस्टेबल ने भी छेड़छाड़ के आरोप परिवादी पर पहले लगाए हैं. जिसका मुकदमा भी दर्ज है. दोनों मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

7 लाख रुपए की वसूली : थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने दर्ज शिकायत में बताया कि कोरोना के दौरान उनकी जान पहचान महिला कांस्टेबल से हुई थी. इसके दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फोन पर और मैसेज पर लगातार बात होने लगी. कुछ दिनों बाद महिला कांस्टेबल ने उससे कहा कि उन दोनों के बारे में एक हेड कांस्टेबल को पता चल गया है. वह मेरे पति और तुम्हारी पत्नी को सब कुछ बताने की लिए धमका रहा है और चुप रहने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है. जिसके बाद पीड़ित ने करीब 7 लाख रुपए कई बार में आरोपी को दिए.

इसे भी पढ़ें-कोटा पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक को पकड़ा, हाइवे पर वाहनों को रोककर कर रहा था अवैध वसूली

पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में यह भी बताया कि वह एक दिन महिला कांस्टेबल के घर गया था. तब उसने आरोपी हेड कांस्टेबल और महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा था. तभी से उसे ठगे जाने का पूरे खेल समझ में आया. इसके बाद ही उसने मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.